नरेंद्र मोदी ने तैयार कर ली अपनी कैबिनेट , लिस्ट आई सामने

 लोकसभा चुनाव पूरे हो चुके हैं , वहीं लोकसभा चुनाव के परिणाम सभी को चौंका भी चुके हैं . जहां बीजेपी 400 पार का दावा कर रही थी , वहीं वो 300 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई ....यहां तक कि अपने दम पर बहुमत भी हासिल नहीं कर सकी , फिर भी ,आज एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी .. आज शाम 7:15 बजे लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे ..और लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेकर पंडित नेहरू की बराबकी करके इतिहास रचेंगे ... लेकिन इसी के साथ इस बार मोदी 3.0 की कैबिनेट को लेकर सबसे ज्यादा रोचकता दिख रही है ..हर कोई जानने चाहता है कि आखिर खिचड़ी सरकार में कौन होंगे वो महारथी जिनको मंत्री बनाया जाएगा .. और राजस्थान और यूपी की इसमें क्या भूमिका रहेगी ...बता दें कि आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. आयोजन से पहले अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उन सांसदों के पास फोन आने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिन्हें मंत्री पद की शपथ लेना है.सूत्रों के मुताबिक अब तक राजनाथ सिंह से लेकर जीतन राम मांझी, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल के पास भी फोन पहुंच चुका है. वहीं संभावित मंत्रियों के साथ नरेंद्र मोदी मीटिंग भी कर रहे हैं . बता दें कि मोदी के आवास में पहुंचने वाले नेताओं में निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, गिरिराज सिंह, हरदीप पुरी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, किरन रिजिजू, ज्योतिराजदित्य सिंधिया, मनोहर लाल, शिवराज सिंह चौहान सहित बाकी नेता शामिल हैं ..  इनके अलावा मोदी 2.0 में मंत्री रहे नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अर्जुन राम मेघवाल को फिर से जिम्मेदारी मिलना तय है।

इसके अलावा जुड़े हुए दलों की बात करें तो ,सूत्रों के मुताबिक TDP सांसद राम मोहन नायडू भी मंत्री बनेंगे...36 साल के राम मोहन भारत के सबसे कम उम्र के मंत्री होंगे...वहीं  LJP(R) से चिराग पासवान, JDU से रामनाथ ठाकुर और ललन सिंह, HAM के जीतनराम मांझी और अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को भी मंत्री बनाया जा सकता है ... 

फिलहाल मंत्रीमंडल के गठन को लेकर कई नाम कई तरह से बाहर आ रहे हैं , जैसे अमित शाह के बारे में कहा जा रहा है , कि वो इस बार संगठन का हिस्सा रह सकते हैं .फिलहाल इस बार मोदी कैबिनेट में कौन चेहरे होंगे शामिल , इसका 100 फीसदी खुलासा तो शपथ ग्रहण मंच पर ही लगाया जा सकेगा ।।. फिलहाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.