मोदी कैबिनेट 3.0 में यूपी के ये 9 दिग्गज सांसद होंगे कैबिनेट में शामिल

लोकसभा चुनाव में एनडीए को जीत मिली है और एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में बस कुछ ही घंटे शेष हैं. इस दौरान सभी मोदी कैबिनेट में सीट बंटवारे पर नजर जमाए हुए हैं. यूपी में इस साल के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को केवल 33 सीटें मिली हैं. ऐसे में मोदी कैबिनेट में यूपी के मंत्रियों का कोटा भी कम हुआ है. पिछली सरकार में यूपी से मोदी कैबिनेट में 12 मंत्री थे. उनमें से 7 मंत्री चुनाव हार गए. वहीं मंत्रियों की इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 9 मंत्रियों के नाम शामिल हैं. 

Narendra Modi Cabinet Reshuffle Story 5 ministers who strengthened after  2014 May Removed abpp | वो 5 मंत्री, जो 2014 के बाद मोदी कैबिनेट में फेरबदल  से मजबूत हुए; अब कुर्सी पर संकट

इनमें पहला नाम लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह (ठाकुर), अपना दल (एस) प्रमुख अनुप्रिया पटेल (कुर्मी), रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (जाट) पीलीभीत से सांसद जितिन प्रसाद (ब्राह्मण), राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा (ओबीसी लोध) महाराजगंज से सांसद पंकज चौधरी (कुर्मी ओबीसी), आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल (दलित पाल) और बांसगांव से सांसद कमलेश पासवान (पासी दलित) हैं.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.