करंट लगने से एक वृद्ध किसान व एक वृद्ध महिला की हुई मौत

मोतिहारी : करंट लगने से एक वृद्ध किसान व एक वृद्ध महिला की हुई मौत मधुबन थाना क्षेत्र के दुलमा वार्ड 4 में शुक्रवार को खेत की मसहनी करने के दौरान 60 वर्षीय वृद्ध जटाशंकर सिंह की मौत करंट लगने से हो गई ।जबकि गांव के ही उमेश सिंह व आकाश कुमार घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मधुबन पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। घटना के संदर्भ में मृतक के बड़े भाई गजेंद्र सिंह ने बताया कि वह धान की मसहनी कर रहे थे। तभी सिंचाई के लिए मोटर का तार जिस खंभे से लापता गया था वह तार कटा था तथा बांस का खंबा हरा था ।जिस कारण बांस में विद्युत धारा प्रवाहित हो रही थी। मसहनी के दौरान बांस डेढा हो गया। बांस को सीधा करने के क्रम में करंट की चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई ।वही बचाने के क्रम में गांव के ही उमेश सिंह व आकाश सिंह को भी बिजली के झटके लगे। जिनका इलाज मोतिहारी निजी नर्सिंग होम में चल रहा है ।वहीं दूसरी घटना मधुबन उत्तरी पंचायत के वार्ड चार टोला पूर्वी की है ।जहां घर की लिपाई करने के क्रम में स्वर्गीय इंद्रदेव सिंह की 79 वर्षीय पत्नी राम सोमारी देवी की मौत करंट लगने से हो गई। परिजनों ने बताया कि चेंजर में खराबी आने के कारण जनरेटर में विद्युत धारा का प्रवाह होने लगा। घर लिपने के क्रम में इनका पीठ जनरेटर के संपर्क में आ गया। जिससे कारण ये करंट के चपेट में आ गई और घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई। मौत  की खबर सुनते ही घर में मातमी सन्नाटा पसर  गया ।पुत्री पूनम देवी,पतोहू बेबी देवी, रीमा देवी, आभा देवी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। दुलमा पंचायत की मुखिया बेबी यादव व मधुबन उत्तरी पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह ने मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

 

रिपोर्टर : राकेश कुमार पांडेय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.