कुव्यवस्था का दंश झेल रहा एनपीएस सेमराहां उत्तरी

मोतिहारी :  पूर्वी चंपारण जिले के तेतरिया प्रखंड  के सेमराहां पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सेमराहां उत्तरी के पठन -पाठन व्यवस्था बिल्कुल चौपट है। ग्रामीण बताते हैं कि उक्त विद्यालय में प्रधानाध्यापक कभी भी विद्यालय नहीं आते हैं। एक शिक्षक व एक शिक्षिका प्रतिदिन आकर कक्षा प्रथम से पांच तक के छात्रों को पढ़ाते हैं ।ग्रामीणों की शिकायत पर जब सी न्यूज भारत की टीम विद्यालय में पहुंची तो विद्यालय में केवल 13 छात्र एक कक्षा में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे ।प्रधानाध्यापक विद्यालय में अनुपस्थित थे।एक शिक्षिका  विद्यालय में उपस्थित थी। पूछने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय में कुल 90 छात्र हैं । मध्यान भोजन न मिलने के कारण बच्चों की उपस्थिति कम  है । शिक्षिका रूबी कुमारी ने बताया कि विद्यालय में भवन होने के बाद भी विद्यालय को सेमराहां पूर्वी विद्यालय में सिफ्ट कर दिया गया है। अब स्थिति यह है कि विद्यालय में छात्रों को मध्यान भोजन नहीं मिल रहा है। जिसके कारण बच्चें विद्यालय में नहीं पहुंचते हैं। शिक्षिका ने बताया कि प्रधानाध्यापक विद्यानंदन कुमार विद्यालय में नहीं आए हैं।

 

रिपोर्टर : अजय मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.