आगर मालवा जिले में पंचायत चुनावो के लिए हुआ संख्यात्मक आरक्षण पूरा,आरक्षण में अनारक्षित पुरुष के लिए 1 भी सीट का उल्लेख ना होने से मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश :- आगर मालवा जिले में जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत एवं पंचों के संख्यात्मक आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है ।

पूरी की गई इस आरक्षण प्रक्रिया की खास बात यह है कि इसमें आजा एवं अन्य पिछडा वर्ग के पुरुष एवं महिला की आरक्षण की व्यवस्था तो बताई गई है पर शेष बचे निर्वाचन क्षेत्रों को अनारक्षित महिला के नाम से आरक्षित दिखाया गया है जिसके बाद अधिकांश इस आदेश को लेकर अचंभित है और अब चारो ओर इस बात की चर्चा शुरू हो चुकी है कि क्या इस बार जिले में अनारक्षित पुरुष को चुनाव लड़ने का अवसर भी नही मिलेगा ?

भ्रम क्या है ?

वास्तविकता में यह सारा असमंजस्य का माहौल इसलिए बना है क्योंकि जब आदेश में उल्लेखित विभिन्न आरक्षित क्षेत्रो का टोटल किया जाता है तो वह कुल निर्वाचन क्षेत्रों के बराबर हो जाता है और अनारक्षित पुरुष के लिए इस आदेश में कोई निर्वाचन क्षेत्र का उल्लेख ना होने से प्रथम द्रष्टया यह लगता है कि अनारक्षित पुरुष के लिए कोई निर्वाचन क्षेत्र नही छोड़ा गया है ।

तो फिर वास्तविकता क्या है ?

जब इस प्रकार के प्रश्नों को लेकर  जिला पंचायत के एसीईओ जितेंद्र सेंगर से चर्चा की गई तो हमे यह स्पस्ट हुआ कि-
सारा कंफ्यूजन यह है कि जब हम आदेश में उल्लेखित क्षेत्रो को जोड़ते है तो आदेश में स्पष्ट ना होने के कारण विभिन्न वर्ग में महिला के लिए आरक्षित क्षेत्रो को भी हम कुल क्षेत्रो में जोड़ देते है पर यहां यह समझना जरूरी है कि महिलाओं के किए आरक्षित क्षेत्र वास्तव में उन क्षेत्रो में शामिल है जो उस वर्ग के लिए कुल आरक्षित क्षेत्र है ना कि अलग से है।

 

रिपोर्टर :-  बाबूलाल यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.