दो अज्ञात बाइकर्स पर 70 हजार का चैन छिनने का केस दर्ज,आरोपी की तलाश शुरू

मुंबई- नाशिक हाइवे पर यातायात पुलिस कार्यालय के सामने महिला शिक्षक से दो बाइकर्स द्वारा 70 हजार रुपए कीमत का मंगलसूत्र छीनकर भागने का मामला प्रकाश में आया है।महिला की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात स्नैचरो पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

         पुलिस के अनुसार भिवंडी के ब्राह्मण अली इलाके में स्थित ट्यूलिप टॉवर में रहने वाली महिला शिक्षिका उज्जवला मालेकर(56) अपने लड़की के लिए लड़का देखने के लिए नाशिक गई थी।जो बस द्वारा मंगलवार की सुबह 5.50 बजे मुंबई नाशिक हाइवे पर स्थित राजनौली नाके पर उतरी। जिसके बाद महिला रिक्शा पकड़ने के लिए हाइवे पर स्थित यातायात पुलिस कार्यालय के सामने पहुंची।इसी दरम्यान पीछे से बाइक द्वारा दो लोग आए और महिला की गले से मंगलसूत्र लपककर फरार हो गए।जिसकी कीमत 70 हजार रुपया था।महिला की शिकायत पर कोनगांव पुलिस ने दो अज्ञात बाइकर्स स्नैचर पर चैन स्नैचिंग का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।भिवंडी शहर में बड़े चैन स्नैचिंग की घटना से राहगीरों में भय का माहौल व्याप्त है।

संवाददाता-मुस्तकीम खान 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.