परवेज खान (पीके) बने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश महासचिव

ठाणे : महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी अहमद खान और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष डॉ वजाहत मिर्जा की सिफारिश पर.  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढी ने कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य एवं जाने-माने समाजसेवी परवेज खान (पीके) को प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक इकाई का महासचिव फिर से नियुक्त किया है।  उनकी नियुक्ति की खबर मिलते ही उनके मित्रों और कांग्रेस हलकों ने खुशी जाहिर की है।  ज्ञात हो कि परवेज खान कई वर्षों से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और उन्होंने किसी भी परिस्थिति में कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ा है।  महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी अहमद खान  महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष डॉ वजाहत मिर्जा ने नियुक्ति पत्र भेजते हुए कहा है कि इस पद पर उनकी पुन: नियुक्ति से कांग्रेस के अल्पसंख्यक वर्ग को मजबूती मिलेगी और अल्पसंख्यकों के कल्याण में योगदान मिलेगा।

 रिपोर्टर : मुस्तकीम खान  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.