रिटायर्ड पुलिस अधिकारी पर जानलेवा हमला करने की कोशिश

ठाणे :   भिवंडी तालुका के कांबा ग्रामपंचायत से आरटीआई द्वारा जानकारी मांगना एक रिटायर्ड पुलिस उपनिरीक्षक को भारी पड़ा।जानकारी लेने गए रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की ग्राम पंचायत कार्यालय के बाहर ही तीनों लोगों ने हमलाकर  जान लेने कोशिश की।जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गए।इधर निजामपुर  पुलिस ने हमला करने वाले तीन लोगों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि अन्य की तलाश शुरू है।इस घटना के बाद आरटीआई कार्यकर्ताओं में भय का माहौल व्याप्त है। पुलिस के अनुसार भिवंडी के कांबा गांव के प्रशांत निवास में रिटायर्ड पुलिस उपनिरीक्षक सुभाष सीताराम रापटे(67)रहते है।कुछ दिन पहले उन्होंने कांबा ग्राम पंचायत से आरटीआई द्वारा जमीन संबंधित कुछ जानकारी की मांग किया था।जिसकी जानकारी लेने के लिए वे स्वयं 21अप्रैल को 3.45 बजे ग्रामपंचायत कार्यालय गए तो इसकी जानकारी गांव के ही उन लोगो को लग गई,जिसके बारे में उन्होंने जानकारी की मांग की थी।फिर क्या था तीन लोग ग्राम पंचायत कार्यालय पर आ गए और आक्रोश में आकर पहले आरटीआई मांगने वाले को घेर लिया।फिर गाली-गलौच करते हुए उस पर लोहे के रॉड व बंबू से हमला कर दिया और पीट पीटकर अधमरा कर दिया।जिसके बाद गांव के ही लोगो ने खून से लतपत घायल पूर्व पुलिस अधिकारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।इधर निजामपुर पुलिस ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की शिकायत पर कांबा गांव के ही वैभव सुरेश पालकर (39),सुरेश बालकृष्ण पालकर व लता पालकर पर सीआर नंबर 139 में आईपीसी की धारा 307,324,504,506 व 34 के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने वैभव पालकर को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि अन्य की तलाश जारी है।पुलिस निरीक्षक दीपक शेलार ने बताया कि दोनो ही पार्टियों में कुछ समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

रिपोर्टर : मुस्तकीम खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.