कृषि उत्पन्न बाजार समिति चुनाव में हुआ 98 फीसदी मतदान

मुंबई :  भिवंडी कृषि उत्पन्न बाजार समिति चुनाव में 14 सीटों के लिए 28 अप्रैल को हुए सार्वजनिक चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।इस दौरान तकरीबन 98 फीसदी मतदान हुआ।

            भिवंडी कृषि उत्पाद बाजार समिति आम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रकांत शांताराम पाटिल व मनसे के विकास जाधव के साथ दो निर्दलीय सहित सहकारिता पैनल व परिवर्तन पैनल के 14-14 प्रत्याशी सहित कुल 30 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।उक्त चुनाव के लिए  28 अप्रैल सुबह नौ बजे से चार बजे तक मतदान हुआ। जिसमें कृषि क्रेडिट बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति के 339 मतदाताओं में से 335 लोगो ने मतदान किया।जिसके मतदान का आंकडा 98.82 फीसदी रहा।इसके अलावा  ग्राम पंचायत  क्षेत्र के 1138 मतदाताओं में से कुल मतदान 1123 लोगो ने मतदान किया।जिसका आंकड़ा 98.68 फीसदी रहा।इस चुनाव का मतगणना 29 अप्रैल शनिवार को धामनकर नाका क्षेत्र में स्थित पद्मश्री अन्नासाहेब जाधव उच्च विद्यालय में सुबह नौ बजे से शुरू होगा।उक्त जानकारी कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सचिव यशवंत म्हात्रे ने दी है।इधर चुनाव के बाद से भी उम्मीदवार अपने जीत के दावे करना शुरू कर दिया है।

रिपोर्टर :  मुस्तकीम खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.