भिवंडी की 26 अबैध स्कूलों को बंद कराओ वर्ना करेंगे आंदोलन

मुंबई :  भिवंडी मनपा अंतर्गत शिक्षण समिति की उदासीनता के कारण शहर में चल रहे 26 अबैध स्कूलों को बंद कराने को लेकर पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी का अल्पसंख्यक विभाग आक्रामक हो गया है।बच्चो के भविष्य के मद्देनजर उक्त पार्टी के अध्यक्ष अब्दुल गनी खान ने मनपा आयुक्त को पत्र देकर तत्काल अबैध स्कूलों को  बंद कराने के साथ स्कूल के व्यवस्थापकों, प्राचार्यों पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिन में उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो मनपा मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 

               पीआरपी अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष अब्दुल गनी खान ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि भिवंडी मनपा शिक्षण समिति द्वारा मनपा सीमान्तर्गत चल रहे कुल 26 विद्यालयों को अबैध घोषित किया गया है। जिसमें आठ शाला उर्दू माध्यम की शेष 18 शालाएं इंग्लिश मीडियम की हैं। शिक्षण मंडल कार्यालय मंडई में इन अबैध शालाओं की लिस्ट भी लगाई गई थी।ताकि अभिभावक अबैध स्कूलों में अपने बच्चों को प्रवेश न दिलाए।इतना ही नही अबैध स्कूल संचालकों को चेतावनी दी गई थी कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी शिक्षण नियमों के तहत ही शहर में शालाएं चलाए।साथ ही शहर में अबैध स्कूल चालू मिलने पर एक लाख रूपये का दंड और प्रत्येक दिन दंड की रकम में 10 हजार रूपये की बढोत्तरी करने के लिए चेतावनी भी दी गई थी।बावजूद मनपा प्रशासन की उदासीनता से शहर के अबैध स्कूल छह माह बाद भी बदस्तूर चल रहे है।मनपा शिक्षण समिति ने न ही अबैध स्कूलों को बंद कराया और न ही उन पर दंडात्मक कार्यवाई की गई।जिसके कारण
मनपा शिक्षा विभाग के सहयोग से गैर कानूनी स्कूल संचालक धड़ल्ले से फर्जी स्कूल में प्रवेश शुल्क के नाम पर गरीब अभिभावकों से मनमानी राशि वसूल रहे है।
◾प्रवेश प्रक्रिया पर लगाए लगाम,कार्रवाई हेतु 15 दिन का दिया अल्टीमेटम
----------------------------------------------------------
गनी खान ने मनपा आयुक्त से अनुरोध किया है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेकर एक विशेष कमेटी का गठन करके अनधिकृत 26 स्कूलों को बंद करें और इनके व्यवस्थापकों व प्राचार्यों से जुर्माना वसूल करें।साथ ही उन पर आपराधिक मामला दर्ज करें और आगामी वर्ष के लिए शुरू प्रवेश प्रक्रिया पर रोका लगाए। गनी खान ने चेतावनी दी है कि यदि मामले में 15 दिन के भीतर कार्रवाई नही की गई तो उनकी पार्टी के सभी पद अधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा इस मामले को लेकर मनपा मुख्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में सलाहकार कपिल मिश्रा,वाशिफ शेख, मुजीब खान,विजय कर्णकार,अल्तमश,आसिफ शेख मौजूद थे।इस संदर्भ में मनपा शिक्षण विभाग की सहायक आयुक्त प्रणाली घोंगे से संपर्क नहीं हो सका।

रिपोर्टर :  मुस्तकीम खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.