युवती से नशे में धुत युवकों ने की मारपीट

मुंबई :     उल्हासनगर अपना जन्मदिन मनाने के लिए अपने परिवार के साथ होटल में गई एक युवती को शराबी युवकों के एक समूह ने पीटा और पुलिस से शिकायत करने पर चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। इस घटना के बाद तमाम मीडिया में विठ्ठलवाड़ी पुलिस की आलोचना हो रही है कि उसने होटल जाकर सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा करने की जहमत भी नहीं उठाई।  पीड़ित लडकी योगिता राज कालकंद उल्हासनगर- 4 के सिद्धार्थ नगर में रहती हैं। उसकी ममेरी बहन वैशाली शंकर राजपूत का जन्मदिन था, इसलिए सभी रिश्तेदार उसका जन्मदिन मनाने लालचक्की स्थित ग्रीनलीफ़ होटल गए थे। जब वे वहां खाना खा रहे थे।  तो आकाश भोजणे, पोपट और उसके दो अन्य साथी साइड टेबल पर बैठे थे। वह उन्हें देखकर हंस रहे थे। तो उन लोगों ने मैनेजर से बात कर टेबल बदलवा ली।   बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद रात करीब 10 बजे आकाश भोजने और उसके अन्य दोस्त फिर योगिता की टेबल के सामने टेबल पर आकर बैठ गए। उन्होंने उसे बुरी नजरों से देखा, तो उसकी मौसेरी बहन वैशाली ने कहा, "तुम हमें क्या देख रहे हो, मैं तुम्हारी शिकायत पुलिस में कर दूंगी।  इससे नाराज होकर आकाश भोजने और उसके अन्य दोस्तों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इसके बाद आकाश भोजने ने वैशाली को दीवार से धक्का दे दिया, जिससे उसके सिर और कमर पर चोट लगी। जब योगिता झगड़ा सीसीटीवी फुटेज भी नहीं ले पाई पुलिस इतना गंभीर मामला होते हुए भी घटना के चार दिन बाद भी पुलिस ने होटल ग्रीन लीफ की सीसीटीवी फुटेज नहीं लिए इस पर योगिता के परिजनों ने नाराजगी जताई है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज न किए जाने पर पुलिस उपायुक्त कार्यालय के सामने अनशन करने की चेतावनी वैशाली ने दी है। 

रिपोर्टर : अब्दुल शेख

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.