क्या रितेश उर्फ़ भाऊ भास्कर के घर पर बाबा का बल्डोज़ार चलेगा ?

ठाणे : जिस तरह पुरे देश मे मुस्लिम समुदाय और धर्म को लेकर आये दिन कोई ना कोई भड़काऊ भाषण सामने आता रहता है यहाँ तक की अब मुस्लिम किसी छेत्र मे सुरक्षित नहीं है ? कहीं भी वो अकेले अपने परिवार के साथ हिन्दू इलाकों से नहीं गुज़र सकता इसकी वजह ये है की आजकल की राजनीति सिर्फ धर्म की राजनीति पर ही खत्म होती है क्या ? कहीं अगर कोई मुस्लिम व्यक्ति अगर किसी हिन्दू इलाके से अकेले गुज़रता है तो उसको कुछ हिन्दू संगठन जो अपने आप को सच्चा सनातनी कहते हैं जबरन jsr के नारे लगवाते हैं अगर मुस्लिम व्यक्ति jsr के नारे ना लगाए तो उस के साथ मोबलांन्चिंग करते हैं और उसे बुरी तरह मारते पीटते हैं और उन झूठे सनातनी लड़को पर कोई करवाई नहीं की जाती और नाही उनके घर पर बाबा का बुलडोज़र चलता है ऐसा ही मामला अब महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले से सटे मुस्लिम बहुल इलाका मुंब्रा से सामने आया है जहाँ एक मुस्लिम रिक्शा ड्राइवर अपनी सवारी लेकर सील फाटा से गुज़र रहा था और वहां पर सवारी लेने खड़ा होगया वहां पर रितेश (भाऊ भास्कर )नामक युवक जो अपने आपको बहोत बड़ा सनातनी कहता है उसने उस मुस्लिम युवक के साथ बत्तआमीज़ी की बल्कि उसको jsr के नारे भी लगवाय ये भाऊ भास्कर वही है जिसने कुछ वक़्त पहले मुंब्रा कौसा की जामा मस्जिद के पास jsr के नारे लगाए थे और भगवा झंडा भी लहराया था मगर उसके ऊपर कोई कारवाई नहीं की गयी ऐसे ही ये भाऊ भास्कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मुस्लिम समुदाय और धर्म को लेकर कई भड़काऊ रील्स भी बनाया है मगर अब तक उस पर कोई कारवाई नहीं की गयी यहीं अगर मुस्लिम समुदाय की तरफ से अगर ऐसे किसी रील्स या भाषण सोशल मीडिया पर वाइरल होते हैं तो उन पर तुरंत कारवाई होती है बल्कि उन मुसलमानो के घरों पर बाबा का बुलडोज़र भी चलाया जाता है आखिर मोदी सरकार ऐसा एक तरफ़ा एक्शन क्यों लेरही है वही जब उस मुस्लिम रिक्शा ड्राइवर की ख़बर मुंब्रा के मुस्लिम समुदाय के लोगो को लगी तो उन्होंने शिल डायघर पुलिस स्टेशन पर घेराव किया और रितेश (भाऊ भास्कर )पर fir की मांग की और डायघर पुलिस ने मौके की नज़ाकत को समझते हुए रितेश पर धारा 295अ, 395,427के तहत मामला दर्ज कर लिया है अब देखना ये है की ऐसे सांप्रदायिक माहौल ख़राब करने वाले रितेश की गिरफ़्तारी कब की जाती .


रिपोर्टर  : मोहम्मद सलीम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.