CM बनने के बाद शिंदे दूसरी बार पहुंचे हाजीमलंग

मुख्यमंत्री शिंदे ने हाजीमलंग में की आरती

कल्याण- राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे शनिवार को माघ पूर्णिमा के मौके पर दूसरी बार हाजीमलंग मेले में शिरकत करने पहुंचे और आरती की। इस मौके पर सांसद श्रीकांत शिंदे समेत शिवसेना के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

दरगाह में दर्शन करने के बाद उन्होंने हाजीमलंग के पुजारी केतकर परिवार से उनके घर में भेंट की।

ज्ञात हो कि हर साल माघ पूर्णिमा के दिन आधी रात को हाजीमलंग बाबा दरगाह का उरुस मेले का आयोजन किया जाता है
जिसमें लाखों श्रद्धालुओं आकर दर्शन का लाभ उठाते हैं। इस बार फ्युनिक्युलर ट्रेन के ट्रायल से लोगों में उत्साह देखा गया है क्योंकि अगले वर्ष के मेले समारोह में उन्हें इसका लाभ श्रद्धालुओं को मिल सकेगा। पुलिस के यहां भारी बंदोबस्त लगा रहता है। हाजीमलंग बाबा दरगाह ट्रस्ट का यहां पर सराहनीय कार्य देखा गया।
  
रिपोर्टर - अब्दुल शेख  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.