सैतालिस पूरा में 4 करोड़ 67 लाख की सौगात,बनेंगे तालाब और होगा पुलिया का निर्माण

नालछा :  नालछा जनपद पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र सैंतालीस पूरा में धरमपुरी विधायक कालुसिंह ठाकुर ने मंगलवार को 4 करोड़ 67 लाख की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया जिसमे छोटा जामन्या पंचायत के बारीपुरा में एक करोड़ 85 लाख की लागत से तालाब निर्माण, बंजारीपुरा पंचायत के करोंदिया खली में एक करोड़ 34 लाख की लागत से तालाब निर्माण और गुलरझीरी पंचायत के आवलीपुरा में कारम नदी पर एक करोड़ 48 लाख की लागत से पुलिया का निर्माण किया जाएगा इस दौरान भूमिपूजन कार्य में मौजूद ग्रामवासियों ने विधायक सहित अन्य अतिथियों का पुष्पमाला से भव्य स्वागत किया ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए धरमपुरी विधायक श्री ठाकुर ने कहा की इन तालाबों के निर्माण से किसानों को पानी मिलेगा और वर्षभर खेती होगी जिससे हमारे ग्रामीण आर्थिक रूप से मजबूत होंगे साथ ही उन्होंने कहा की आपका साथ और आपका आशीर्वाद ही मेरी ऊर्जा हे जो मुझे हमारे क्षेत्र के विकास के लिए सतत संघर्ष करने की शक्ति प्रदान करती हे में आपके बीच का ही और आपका ही बेटा हु और हमेशा आपके लिए तत्पर रहूंगा मेरा विधायक के रूप में यह कार्यकाल एतिहासिक रहेगा इन पांच वर्षो में विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा साथ ही उन्होंने कारम नदी पर बने वाली पुलिया को लेकर कहा की इस पुलिया के बनने से अब हम सीधे कुंजरोद मुख्य  मार्ग से जुड़ जाएंगे और हमे आवागमन में भी आसानी होगी जिससे हमारी जिंदगी आसान बनेगी.इस दौरान भाजपा नालछा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कामदार,जनपद उपाध्यक्ष दिलीप डावर,वरिष्ठ नेता अभयसिंह गिरवाल,हरी नेता,मनोहर चौधरी,युवा मोर्चा जिला पदाधिकारी निखिल ग्वाल,आमखों जनपद सदस्य मगन मुवेल,पूर्व जनपद सदस्य नानूराम गिरवाल,विधायक प्रतिनिधि कृषि समिति पप्पू कटारे,छोटा जामन्या सरपंच दिनेश मकवाना,बंजारीपुरा सरपंच जामसिंह चौहान,गुलरझिरी सरपंच दुलीचंद,बेड़वापूरा सरपंच अमरसिंह गिरवाल,पलासमाल सरपंच मोहन ओसारी,मेवास जामान्या,सरपंच राजेंद्र सनीयर,आर.ई.एस.उपयंत्री वीरेंद्र खांडे,बंजारीपुरा सचिव दिनेश गिरवाल,सचिव मनोज शर्मा,सचिन दायमा,नवीन शर्मा,दिनेश भाभर,केसरसिंह गिरवाल,सुनील ओसारी,भारत कटारे,रामेश्वर मकवाना,कुंवरलाल गिरवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मोजूद थे।

रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.