देश में मोदी जी और प्रदेश में मोहन जी की सरकार है माफियाओं को नहीं बख्शेंगे-केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर

नालछा : मोदी जी की सरकार है और मध्य प्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव की सरकार है। कोई भी माफिया हो उसे हम छोड़ेंगे नहीं। यदि मांडू से लगे सुलीबयडी मैं होटल व्यवसाय द्वारा नियम तोड़े गए हैं और शासकीय संपत्ति को नुकसान हुआ है या अवैध कब्जा किया गया है तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। मैं एसडीएम से इस मामले में बात करूंगी।  यह बात ग्राम सुलीबायदी के आदिवासी समाज के लोगों से मांडू में चर्चा के दौरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने कही। ग्राम के लोग बड़ी संख्या में यहां केंद्रीय मंत्री से गुहार लगाने पहुंचे थे। उन्होंने एक ज्ञापन में पूरे घटनाक्रम को लिखकर मंत्री को सोपा। ज्ञापन में उल्लेख है कि होटल व्यवसाई मयंक अग्रवाल और योगेश अग्रवाल द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर मार्ग बनाया जा रहा है। शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए ग्राम पंचायत का कंपोस्ट पिट और शौचालय तोड़ दिया गया है। वही एक प्राचीन स्मारक भी था उसे तोड़ दिया गया है। आसपास की जमीनों पर कब्जा करने और उसकी नीयत रखने का आरोप ग्रामीण आदिवासियों ने लगाया है। पास ही स्थित स्कूल के भवन को भी षडयंत्र पूर्वक जीर्ण शीर्ण किया जा रहा है और स्कूल में पूरी भवन सामग्री भरी है ।मशीनरी भरी है और स्कूल के अंदर होटल निर्माण में लगे कर्मचारी शोच कर जाते हैं। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया कि स्कूल के पास से बहने वाले नाले को बंद कर दिया गया है जिससे बारिश में आप पूरा पानी स्कूल में घुसेगा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी घेरा है उन्होंने अधिकारियों पर कार्यवाही न करने और होटल व्यवसाय का साथ देने का आरोप लगाया है।इधर केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों की बात को सुना और उन्हें कार्यवाही का आश्वासन देकर वहां से रवाना किया। जयस के संरक्षक और विधायक हीरालाल अलावा ने कलेक्टर को लिखा पत्र यह मामला अब लगातार गरमाता जा रहा है। सोमवार को धार में एसपी को जयस ने ज्ञापन सोपा था। इस मामले में अब विधायक हीरालाल अलावा भी मुखर नजर आ रहे हैं। विधायक ने कलेक्टर को पत्र लिखकर पूरे घटनाक्रम का उल्लेख किया है। विधायक अलावा ने कलेक्टर से भू माफिया द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत के साथ शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है। उन्होंने प्रशासन पर कार्यवाही न करने की बात कहते हुए तत्काल संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।इधर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कब्जे की भूमि पर लगाए पौधे इधर होटल व्यवसाई के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। अवैध रूप से कब्जे में ली गई ग्राम पंचायत की भूमि पर ग्रामीणों ने पौधारोपण किया है। उन्होंने होटल व्यवसाय को चेतावनी दी है कि शौचालय जिस स्थान पर था उसी स्थान पर बनाया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभा में हम इस विषय में निर्णय लेकर होटल व्यवसाई के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का प्रस्ताव पारित करेंगे।

रिपोटर : आशोक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.