घर में मौजूद चीजों से इस तरह बनाएं फेस पैक

गर्मियों का मौसम आने वाला है और गर्मियों के मौसम में अक्सर तेज़ धुप की वजह से त्वचा रुखी और सवाली होने लगती है. ऐसे में हमारे फेस का रंग उड़ा हुआ लगने लगता है. जिसके कारण अक्सर कॉन्फिडेंस भी लो होना जाता है. कहते है कि लड़कियों का कॉन्फिडेंस हमेशा उनके चेहरे से ही आता है. यही कारण है की जब भी स्किन केयर की बात आती है तो लड़कियां उसमे पीछे नहीं हटती...मगर बात करे अगर मार्किट में मिलने वाले महंगे महंगे प्रोडक्ट्स की तो मार्किट में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स में तरह तरह के केमिकल होने के कारण कुछ समय के लिए हमारी स्किन तो सही हो जाती है लेकिन इनका ज्यादा इस्तेमाल करने से ये हमारी स्किन को ही हार्म करने लगती है. इन प्रोडक्ट्स की जगह आप घर में मौजूद चीजों से अपना फेस पैक बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपकी स्किन ग्लोइंग और खिली खिली लगने लगेगी. तो आइये जानते हैं की घर में मौजूद किन चीजों का इस्तेमाल हम अपने स्किन केयर के लिए कर सकते हैं, और कैसे ये हमारे स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करेगा....

 


घर में मौजूद चीजों को मिला कर आप कई तरह के फेस पैक और स्क्रब तैयार कर सकते है. घर की नेचुरल चीजों का प्रयोग आप अपनी स्किन को हेल्दी रखने के लिए कर सकते हैं. इससे आपकी स्किन को हार्म नहीं पहुचेगा...और साथ ही साथ आपकी स्किन खिली खिली लगेगी...इसके लिए घर में मौजूद हल्दी, मलाई, शाहेद, नीम, अलोवेरा, और ऐसी कई सारी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल आप आपकी स्किन केयर रूटीन के लिए कर सकते हैं. घरेलू फेस पैक का सही असर देखने के लिए आपको इसे अपनी त्वचा की जरूरत के हिसाब से बनाना होता है. आज हम यहां उन फेस पैक को बनाने की विधि लेकर आए हैं, जो आपकी त्वचा का ग्लो बढ़ाने का काम करते हैं.


नीम का बनाए फेस पैक 

नीम का इस्तेमाल घर में तड़का लगाने के लिए किया जाता है. वही नीम का इस्तेमाल कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बनाने में भी किया जाता है. क्यूंकि नीम हमारे हेल्थ के साथ साथ हमारी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होती है. नीम की पत्तियों को अगर आप उबल कर उसके पानी से रोजाना मुह धुलेंगे तो आपके चेहरे पर मौजूद मुहासे की समस्या सही हो जाएगी. उसके अलावा नीम की पत्तियों को पीस कर उसमे शाहेद मिलकर उसे चेहरे पर लगा कर रखने से आपके चेहरे पर चमक आएगी...


हल्दी का करे उपयोग 

हल्दी का इस्तेमाल बहुत सी चीजों में किया जाता है. खाना बनाने से लेकर इसका इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक में किया जाता है. वही कई बार लोग हल्दी का इस्तेमाल छोट लगने और भी तमाम ऐसी चीजों के लिए करते हैं. लेकिन हल्दी में हल्का सा दूध मिलकर उसमे अलोवेरा डाल कर उसे अपने चेहरे पर लगायेंगे तो आपके चेहरे से झुर्रियां और सांवलापन ख़त्म हो जायेगा और आपका चेहरा खिला हुआ लगने लगेगा...


कॉफ़ी से बनाएं स्क्रब 

कॉफ़ी को पीने के साथ साथ कई लोग इसका इस्तेमाल  शैम्पू , स्क्रब और बॉडी स्क्रब जैसी चीजों को बनाने के लिए भी करते हैं लेकिन उसमे मौजूद कई तरह के केमिकल हमारी स्किन पर गलत असर डालते हैं. कॉफ़ी से स्क्रब आप घर में भी बना सकते हैं. कॉफ़ी में ज़रा सा अलोवेरा जेल या फिर नारियल का तेल डाल कर उसमे विटामिन सी कैप्सूल भी डाल सकते हैं इससे मिक्स करके अपने फेस पर लगा कर अपने चेहरे पर लगा कर रखे उसमे बाद हलके हाथों से मसाज करके उसे धो ले. इससे आपकी स्किन को अच्छा ग्लो मिलेगा  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.