खगड़िया बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के जाप कार्यकर्ताओं माली गांव में धरना पर बैठे ।

खगड़िया बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के जाप कार्यकर्ताओं माली गांव में धरना पर बैठे । वही जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमों राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के गिरफ्तारी के विरोध में जाप कार्यकर्ताओं ने कहा भाजपा सांसद राजीव प्रताप रुडी को अविलंब गिरफ्तार करना चाहिए, सुशासन बाबू की सरकार में लोकतंत्र की हत्या करना बंद करो इत्यादि नारा लगाते हुए बेलदौर प्रखंड के जन अधिकार पार्टी के छात्र परिषद के नेता झलेन्दर कुमार जाप कार्यकर्ताओं के साथ अपने दरवाजे धरना पर बैठ कर पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया। मालूम हो कि जाप के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बीजेपी विधायक चोरी कर अपने आवास के समीप एंबुलेंस मामले का खुलासा किया था। उक्त स्थल पर करीब 18 एंबुलेंस था, उक्त मामले में दोषी विधायक पर कार्यवाही नहीं हुआ। लेकिन डबल इंजन के सरकार ने गरीब के मसीहा को झूठे आरोप में फंसा कर न्यायिक हिरासत भिजवा दिया।

वही झलैन्द यादव ने कहा कि जिस प्रकार पप्पू यादव जी एकमात्र सेवक के रुप में बिना जान की परवाह किए लोगों के दुख दर्द में शामिल हो रहे थे।  और सरकार के विभिन्न कुकृत्य को उजागर कर रहे थे। यह सुशासन बाबू की सरकार को नागवार गुजरा और मुकदमा कर जेल भेज दिया जाता है और एंबुलेंस के आभाव में गरीबों को मारने वाले राजीव प्रताप रुडी को सम्मान दिया जाता है। इसका जवाब बिहार की जनता अवश्य देंगी।

रिपोर्टर : रतुल कुमार ठाकुर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.