मानसिक संतुलन ठीक नही होने से एक 35 वर्ष युवक ने नरकटियागंज फ्लाई ओवर ब्रिज के ऊपर से किया जम्प

पश्चिम चंपारण बेतिया से कैमरामैन शेख फखरुद्दीन के साथ विनोद कुमार की रिपोर्ट। 9852160943

 

पश्चिम चंपारण  नरकटियागंज( एसएनबी )मानसिक संतुलन ठीक नही होने से एक 35 वर्ष युवक ने नरकटियागंज फ्लाई ओवर ब्रिज के ऊपर से जम्प कर पच्चीस हजार हाई वोल्टेनसन तार से झुलस गया।जीआरपी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिपाही प्रमोद कुमार झा श्याम किशोर मौके पर पहुँच कर एम्बुलेंस का इंतजार न करते हुए अपने सरकारी गाड़ी से नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल ले जाकर अपनी देख रेख मे इलाज कराने की पहल की ।जीआरपी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए कहा हमारा जो फर्ज बनता है हम मानव सेवा मे हमेशा तत्पर रहेगे।और आगे की कार्यवाही की जायेगी। डॉ चाँद महमद ने बताया झुलसे ब्यक्ति के सर पर गहरी चोट लगने से सर पांच इंच लम्बा और दो इंच गहरा फटा हुआ है सिटी एस्केन कराने के बाद पता चलेगा दिमाग पर कितना असर पड़ा है।बॉडी 90 प्रतिसत तक जल चुका है। प्राथमिक उपचार कर के बाद रेफर कर दिया गया है।झुलसे ब्यक्ति की पहचान  नही हो पाई है.

रिपोर्टर : विनोद 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.