गेंहू उपार्जन केंद्र में कोरोना बचाव के नियमों की उड़ रही धज्जियां

शाहपुर - सहकारी समिति के गेंहू उपार्जन केंद्र  उप कृषि मंडी शाहपुर  में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में लापरवाही की जा रही है। खरीदी केंद्रों पर न तो मास्क लगाया जा रहा है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है। पत्रिका को पाठकों से मिली शिकायत के बाद जब इसकी पड़ताल की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बताए गए सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। शाहपुर स्थित कृषि उपमंडी में वर्तमान में इस वर्ष गेहूं ख़रीदी केंद्र बनाया गया है ।  गेंहू खरीदी  केंद्र पर तो  आपसी दूरी  , मुँह पर मास्क लगाने जैसे नियम गायब ही दिखे।शाहपुर की सोसाइटी  उप मंडी में गेहूं की खरीदी कर रही है। गेहूं खरीदी केंद्र में गेहूं का वजन करने  वाले हम्माल एवँ केंद्र पर  गेंहू बेचने आये किसानों ने  बिना मास्क लगाए काम करते दिखे साथ ही एक दूसरे से दूरियां बनाकर नही  रखी गई  झुंड के रूप में किसान और हम्माल  थे । समिति प्रबंधक की लचर कार्यप्रणाली के चलते  कोरोना से बचाव के  शासकीय नियमो की धज्जियां शासकीय  गेंहू खरीदी केंद्र में  हो रही है । एक ओर सरकार चिंचत है कि इस वेच्चिक महामारी से कैसे निपटा जाये विशेषग्यो द्वारा कोरोना से बचने का उपाय मास्क पहनना एवँ आपसी दूरी बताया यह नियम लागू किये गये है । नियमो के उल्लंघन पर जुर्माना का प्रावधान है । गेहूं उपार्जन केंद्र में  इस त्रुटि के जिम्मेदारी कौन लेगा ।  मास्क लगाना एवँ सोशल डिस्टेंस  नियमो  का पालन शासन प्रशासन  कड़ाई से  करवा रहा है । और यहाँ नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही ।

 

रिपोर्टर : शैलेन्द्र 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.