वर्षो से फरार चल रहा अपराधी को अवैध हथियार के साथ बेतिया पुलिस ने धर दबोचा

बेतिया।: पश्चिमी चम्पारण जिले के वर्तमान पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा को दिनांक 19/05/2021 को समय 17:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि गोपालपुर थाना कांड संख्या 55/21 दिनांक 25/04/2021धारा 394 भा•द•वी (लूटकांड)के फरार अभियुक्त जाफिर मियां उम्र 26 वर्ष पिता अख्तर मियां साकिन झुमका थाना सिकटा जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया ग्राम झुमका एवं लालपरसा सरेह में स्थित छई नदी के किनारे पेड़ पर मचान बनाकर रह रहा है प्राप्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष सिकटा,थानाध्यक्ष गोपालपुर एवं थानाध्यक्ष बलथर थाना द्वारा अपने दल बल के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई करते हुए गोपालपुर थाना लूट कांड के वांछित फिरार अभियुक्त जाफिर मियां उम्र 26 वर्ष पिता अख्तर मियां साकिन झुमका थाना सिकटा जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया को एक लोडेड देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल फोन दो सिम कार्ड सहित के साथ गिरफ्तार किया गया .

इस संदर्भ में सिकटा थाना कांड संख्या 51/21 दिनांक 19/05/2021 धारा 25(1b)a/26 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया है हालांकि पकड़े गए अपराधी कर्मी का अपराधिक इतिहास पूर्व में भी रहा है गोपालपुर थाना कांड संख्या 55/21 दिनांक 25/04/2021 धारा 394 भारतीय दंड विधान, सिकटा थाना कांड संख्या 51/2021 दिनांक 19/05/ 2021 धारा 25(1-बी )ए-26आर्म्स एक्ट हालांकि छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी निम्नलिखित हैं पुलिस अवर निरीक्षक रमेश कुमार महतो थानाध्यक्ष सिकटा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक राजरूप राय थानाध्यक्ष गोपालपुर थाना,पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार झा थानाध्यक्ष बलथर थाना,सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह सिकटा थाना,थाना रिजर्व गार्ड सिकटा,गोपालपुर एवं बलथर थाना भी मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर : रोहित कुमार दुबे 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.