जिलेवासियों के सहयोग से ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकेगा : जिलाधिकारी।

जिलेवासी मोबाइल टेस्टिंग टीम को करें सहयोग।

जिलेवासियों के सहयोग से ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकेगा : जिलाधिकारी।

मोबाइल टेस्टिंग वैन के माध्यम से गांव एवं पंचायत स्तर पर कराई जा रही व्यापक टेस्टिंग।

बेतिया। जिले के गांवों, पंचायतों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा कोरोना संक्रमण की अर्ली स्टेज पर पहचान करने के लिए जिले में 40 से ज्यादा मोबाईल टेस्टिंग वैन भ्रमणशील होकर कार्य कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम के द्वारा लोगों की टेस्टिंग की कार्रवाई की जा रही है। 

मोबाइल वैन के माध्यम से टेस्टिंग कार्य बेहद ही महत्वपूर्ण है। टेस्टिंग का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप करायी जा रही है।

मोबाइल टेस्टिंग टीम को पर्याप्त मात्रा में मेडिकल कीट भी उपलब्ध कराया गया है ताकि जांच के दौरान जिनका भी रिजल्ट पोजेटिव आता है तो उसे उसी क्षण मेडिकल किट और उसके उपयोग की विधि की जानकारी दे दी जाए। 

जिला प्रशासन को विभिन्न माध्यमों से यह ज्ञात हो रहा है कि जिले के कुछ जगहों पर आमजन द्वारा मोबाइल टेस्टिंग टीम को जाँच करने में सहयोग नहीं किया जा रहा है तथा जाँच भी नहीं कराई जा रही है। 

ऐसा ही एक वाक्या शनिवार को प्रकाश में आया, जहाँ त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय अधिकारी को भेजकर लोगों को कोविड जाँच हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया गया, तब जाकर संबंधित व्यक्ति जो जाँच कराना नहीं चाहते थे, वे अपना जाँच कराये।

विदित हो कि बैरिया प्रखण्ड के तधवानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर-08 के लोग मोबाइल टेस्टिंग वैन के पहुँचने के उपरांत भी जाँच नहीं करा रहे थे। इसकी सूचना जिला प्रशासन को मिली। एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विद्यानाथ पासवान को उक्त स्थल पर तुरंत जाने और स्थानीय निवासी जो कोविड जाँच नहीं करा रहे थे, उन्हें जागरूक एवं प्रेरित करने का निदेश दिया गया। 

एसडीएम, बेतिया सदर बिना देर किए उक्त स्थल पर पहुँचे तथा जाँच नहीं कराने वाले स्थानीय निवासियों को जाँच कराने के फायदे के बारे में बताये। साथ ही उन्हें कोरोना जाँच के लिए जागरूक एवं प्रेरित भी किया। एसडीएम और उनके साथ गयी अधिकारियों की टीम के द्वारा समझाने-बुझाने के उपरांत स्थानीय निवासी कोविड जाँच के लिए तैयार हुए और मोबाइल टेस्टिंग वैन के माध्यम से सभी की जाँच की गई। 

जिलाधिकार, श्री कुंदन कुमार द्वारा जिलेवासियों से सहयोग की अपेक्षा के साथ अपील की गई है कि अभी का समय खुद के एवं परिवार के लोगों का कोरोना बचाव करने का है। लोगों को स्वयं जांच के लिए आगे आना होगा। मोबाईल टेस्टिंग टीम को सहयोग करना चाहिए। इससे ना केवल कोरोना संक्रमण की पहचान हो सकेगी बल्कि गम्भीर स्थिति में जाने के पूर्व ईलाज हो सकेगा। जिलाधिकारी ने यह भी अपील किया है कि जिलेवासियों के सहयोग से ही कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सकेगा।

उन्होंने कहा है कि जिलेवासी मास्क अनिवार्य रूप से पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम हेतु जारी अद्यतन दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास लगातार किया जा रहा है। जिलेवासी किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और कोरोना से जंग जीतने में जिला प्रशासन की सहायता करें। हम सभी मिलकर कोरोना से जंग अवश्य जीतेंगे।

 

रिपोर्टर : रोहित कुमार दुबे 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.