बेतिया स्थित नजरबाग पार्क के पास दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद की बिक्री में पकडे गए

बेतिया: पश्चिमी चम्पारण जिले के बेतिया  नगर थाने की पुलिस को दिनांक 23 मई 2021 को गुप्त सूचना मिली कि बेतिया स्थित नजरबाग पार्क के पास दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद बिक्री करने आए हुए हैं इस संबंध में वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित किया गया निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष नगर बेतिया के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया छापेमारी दल नजरबाग पार्क के पास पहुंचे तो देखे की नजर बाग पार्क स्थित पीपल के पेड़ के नीचे दो व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ खड़े थे और आपस में बातचीत कर रहे थे जो पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास करने लगे छापेमारी दल के सदस्यों द्वारा खुशी आलम ऊर्फ गब्बर उम्र 35 वर्ष पिता जलील मियाँ साकिन तुनिया वार्ड नंबर 12 थाना मनुआपुल ओ पी जिला पश्चिमी चम्पारण बेतिया को पकड़ लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल रहा पकड़े .

गए व्यक्ति खुशी आलम उर्फ गब्बर के कमर से एक देशी पिस्तौल एवं एक गोली बरामद हुआ साथ ही दो चोरी साथ ही दो चोरी की मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल तथा नगद 2500 रुपया बरामद हुआ जिस संबंध में बेतिया नगर थाना कांड संख्या 329/21 दिनांक 23/05/2021 धारा 413/414/34 भारतीय दंड विधान एवं 25 (1-b)a/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है गिरफ्तार खुशी आलम उर्फ गब्बर पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी के कई कांडों में जेल जा चुका है हालांकि छापेमारी दल में शामिल पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर नगर थाना बेतिया,पुलिस अवर निरीक्षक मुमताज आलम नगर थाना बेतिया, पुलिस अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार पंडित नगर थाना बेतिया, सहायक अवर निरीक्षक पंकज कुमार सिंह नगर थाना बेतिया एवं रिजर्व सशस्त्र बल भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : रोहित कुमार दुबे 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.