बर्दिया जिले में जंगली हाथी के हमले में मां और बेटी की मौत

बहराइच नेपाल के बर्दिया जिले में दो जंगली हाथियो ने सोमवार की रात एक घर पर हमला बोल दिया घर में मौजूद माँ  और बेटी को अपने सूंड से उठा कर घर के बाहर पटक दिया जिससे माँ चंद्रा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी जब की उसकी गम्भीर रुप से घायल 3 वर्ष की बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गयी।  

उक्त जानकारी देते हुए बर्दिया जिले के पुलिस उपाधीक्षक हेम बहादुर शाही ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के गेरुवा गांवपालिका वार्ड नंबर 1 के सरखोल खाचपुर की 37 वर्षीय चंद्रा विक और उनकी 3 साल की बेटी दीपिका विक पर सोमवार की रात अपने घर में थी तभी बर्दिया नेशनल पार्क के दो जंगली हाथियो ने हमला कर दिया। श्री शाही ने बताया कि हाथी ने उन्हें अपनी सूंड पर उठा लिया और घर से करीब 30 मीटर दूर ले जाकर पटक दिया। मां चंद्रा की मौके पर ही मौत हो गई। और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।उसे इलाज के लिए नेपालगंज मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहाँ इलाज के दौरान आज मंगलवार सुबह 11 बजे 3 वर्षीय बच्ची की भी मौत हो गई।

reporter : नईम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.