स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जगह जगह शिविर लगाकर जांच

पश्चिम चंपारण साठी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जगह जगह शिविर लगाकर जांच कि जा रही है। जिसके तहत सेमरी पंचायत के सभी गांव में कोरोना जांच का कार्य किया जा रहा है। जांच टीम के द्वारा साठी बजार,सेमरी के लोगो का जांच करते हुए मंगलवार की संध्या हिच्छोपाल गांव में ब्रह्मा स्थान के पास शिविर का आयोजन कर एक सौ लोगों का कोरोना कि जांच की गई। शिविर में सभी लोग उत्साहित होकर महिला एवं पुरुष अपना जांच कराते दिखे। जांच टीम में शामिल एल टी ओमप्रकाश एवं प्रदीप कुमार शुक्ला ने बताया कि सौ में सौ निगेटिव मिले। इस गांव में एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं मिलना यह दर्शाता है कि यह गांव कोरोना से मुक्त है।

यहां के लोग सरकार के गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। आगे यह अभियान लगातार हर गांव में चलाया जा रहा है और एक एक लोगो का कोरोना जांच किया जा रहा है। साथ ही अगर कोई पॉजिटिव मिलता है तो उसे होम आइसोलेशन के साथ दवा का किट देने के साथ ही उसके उपर विशेष नजर भी रखी जा रही है  ताकि उस व्यक्ति से दूसरा व्यक्ति पीड़ित न हो। मौके पर टीम के सदस्य बिजिश चन्द्र गोयल वार्ड़ सदस्य शम्भु साह, ग्रामीण पुनदेव तिवारी,शक्ति महतो,नंदलाल महतो,दीपक सोनी,शिवम तिवारी,नीरज तिवारी,फेकू राउत, ध्रमशेन कुमार,प्रभावती देवी,सीबू कुमारी, प्रिया कुमारी,सुनीता देवी ,हीरालाल महतो,दिनेश साह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर : विनोद कुमार

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.