जमीन विवाद को लेकर बसंतपुर हत्या मामला में एक हत्यारोपी गिरफ्तार। भेजा गया जेल।

पश्चिम चंपारण साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में दोहरे हत्याकांड के मामले में साठी पुलिस ने एक हत्यारोपी को बुधवार की रात गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर हत्याकांड में गुप्त सूचना के आधार पर शिकारपुर थाना के बैरिया गांव के सरेह से ठग यादव को गिरफ्तार किया गया। इस कांड में कुल 11 नामजद अभियुक्त है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

अभियुक्त ठग यादव की छुपे होने की सूचना पर दरोगा अरविंद सिंह के साथ मैं स्वयं पुलिस बल के साथ छापेमारी कर शिकारपुर थाना के बैरिया गांव में किया पुलिस को देखते ही यह सारेह की तरह भागने लगा जिसे चौतरफा घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। एक अभियुक्त की गिरफ्तारी से पुलिस कुछ राहत की सांस ली है। यहां बता दें कि जमीनी विवाद को लेकर थाना क्षेत्र के बसंतपुर में 22 मई कि रात्रि में लगभग 10:30 बजे दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी तथा एक व्यक्ति की गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हालत में इलाज हो रही है। इस मामले में 11 व्यक्ति पर हत्या का मामला दर्ज है।

 

 

reporter :  विनोद कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.