पैरामेडिकल कॉलेज में हुई पैथोलॉजी की शुरुआत.स्थानिये लोगो को मिलेगी बेहतर सुबिधा...

पश्चिम चंपारण नरकटियागंज पैरामेडिकल कॉलेज देव एजुकेशन इंस्टिट्यूट ऑफ वोकेशनल स्टडीज (DEIVS) में पैथोलॉजी लेबोरेट्री की सुविधा सुरु करने का निर्णय लिया है.जिससे स्थानिये लोगो को काफी सुबिधा मिलेगी.आपको बता दे कि नगर के नागेंद्र तिवारी चौक पर स्तिथ इस कॉलेज में आगामी  01 जून से पैथलॉजी की सुबिधा शुरू हो जाएगी.

डॉ० मूलर पैथ लैब के बैनर तले स्थानीय लोगो को पैथोलॉजी संबंधित सभी जांच कराने की सुविधा यहां से  मिलेगी. कॉलेज के डायरेक्टर अमितेश वर्मा ने बताया कि हमारे कॉलेज में पहले से ही पैरामेडिकल से जुड़ी सभी सुविधाएं मौजूद थी जिसके लिए उच्च कोटि की मशीनों के साथ प्रशिक्षित मेडिकल लेबोरेट्री की टीम भी है, लेकिन अभी तक इस सुविधा को आम जन के लिए शुरू नही किया गया था. हालांकि अब डॉ० मूलर पैथ लैब के माध्यम से स्थानीय लोग पैथलॉजी सम्बन्धी ब्लड,यूरिन,लिवर,थाइराइड, किडनी,आदि सभी तरह के जांच के लिए आ सकेंगे. हमारे यहां मरीजों को सटीक लैब रिपोर्ट और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.साथ ही हमारे यहां होम कलेक्शन की सुविधा से लोग घर बैठे बैठे अपना सैंपल हमारे लैब तक पहुंचा सकेंगे.

 

रिपोर्टर : विनोद कुमार

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.