सरकारी हैंडपम्प खराब होने से दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण, विभाग मौन

महाराजगंज-- सरकारी अधिकारियो की अनदेखी और मरम्मत‌ के बिना कोल्हुई  गांव में  करीब तीन दर्जन से अधिक हैंडपम्प खराब हो गए है जबकि दस हजार की आबादी वाले इस कस्बे में साठ सरकारी हैंडपंप लगे हैं,जिनकी रिबोरिंग व मेंटेनेंस के अभाव में ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर है। जानकारी के लिए बता दे कस्बे के हैंडपंपो सहित प्राथमिक विद्यालय परिसर में लगे चारो हैंडपंप भी खराब है। ज्ञात हो स्थानीय निवासी राजेन्द्र व दर्जनों अन्य लोगो का कहना है कि उनका हैंडपम्प विगत कुछ वर्षों से दूषित पानी दे रहा था, उसके बाद बन्द पड़ा है,कई बार जिम्मेदारों को सूचना देने के बाद लोग दरकिनार कर दिए जिससे स्वच्छ पानी पीने में कठिनाइयो का सामना करना पड़ रहा है, जबकि दूषित पानी के वजह से आम आदमी को पानी भी खरीद कर पीना पड़ रहा है।उक्त प्रकरण में ग्राम प्रधान रामकेश प्रजापति से बात किया गया तो उन्होंने बताया हैंडपंप कई माह से खराब है वही इस संबंध में विभाग के अधिकारियो को सूचित कर दिया गया है जिसको संज्ञान में लेते हुए एडीओ पंचायत गुलाब पाठक ने उक्त हैंडपम्पो की मरम्मत जल्द से जल्द कराने का आश्वाशन दिया है।।

रिपोर्टर-- डीएस अग्रहरि देव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.