दशहरा पर्व पर ओम कांवरिया सेवा समिति ने कराया कन्याभोज

मैगलगंज खीरी/:  कोरोना महामारी के उपरांत लॉकडाउन से राहत भरी छूट मिलने से आम आदमी की जिंदगी धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगी है।इसी के साथ साथ आमजनमानस एक विशेष वजह कि ईश्वर ऐसी महामारी की पुनरावृत्ति न हो की भावना के चलते धार्मिक आयोजन आदि में भी रूचि पहले से अधिक बढ़ी है।इसी क्रम में आज कांवरिया सेवा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा असत्य पर सत्य की विजय पर्व दशहरा के पावन पर्व पर कस्बे के माँ सिद्धेस्वरी देवी आश्रम के प्रांगण में कन्याओं का पूजन कर उनको खीर पूड़ी हलवा व फलों का भोजन कराया गया।जिसके बाद खीर पूड़ी का प्रसाद भक्तों में  भी वितरित किया गया।

समिति के पदाधिकारियों में गजब का उत्साह देखने को मिला इसकी बानगी थी कि पदाधिकारियों ने आस पास की दुकानों व प्रतिष्ठानों पर जा जा कर प्रसाद वितरित किया।समिति के अध्यक्ष सूरज गुप्ता ने बताया कि हम लोग आपसी सहयोग से पूरे वर्ष इस तरह के आयोजन करते रहते हैं।इस मौके पर राजाराम बाबा,उमेश मिश्रा,उत्सव शुक्ला,रामनिवास गुप्ता,राजीव गुप्ता बंटू ,राजेश वर्मा,आदेश गुप्ता महावीर,महेंद्र गुप्ता. आशू गुप्ता,अनुज शुक्ला,अनुज त्रिवेदी,शोभित गुप्ता ,अनुज सक्सेना(लाइट),शिवम सक्सेना,विनय श्रीवास्तव,दीपक गुप्ता,मुन्ना,अमित गुप्ता,मोहित गुप्ता,ओमसिंह,राजू गुप्ता,अमरेश चौधरी,श्ववण वर्मा पटेल,छोटेलाल राठोर,कन्हैया गुप्ता, जितिन गुप्ता,नीरज किराना,पंकज गुप्ता,सचिन गुप्ता गुल्ली आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - रियाज़ सिद्दीकी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.