कुटखेड़ी ग्राम में दो जगह से किये गांजे के पेड़ जब्त

आमला। के बोरदेही थाना पुलिस ने किया 2 लोगो को गिरफ्तार बोरदेही पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर से मिली सूचना के दौरान ग्राम कुटखेड़ी में मुनिम यादव एवं शिवजी यादव के खेत मे गांजे के पेड़ लगे हुये है सूचना पर पुलिस टीम गठित की गई एवं ग्राम कुटखेड़ी पहुचकर मुखबिर के बताये स्थान मुनिम यादव के खेत पहुँचकर मुनिम यादव को घेराबन्दी कर पकड़ा गया।इसके पास मिली थैली में मादक पदार्थ सूखा गांजा 543 ग्राम जो मुनिम यादव बेचने की फिराक में था जब्त किये गांजे के पेड़ के सम्बंध में पुछताछ करने पर बताए खेत से पुलिस टीम द्वारा दबिश कर चार गांजे के पेड़ कुल 2.800 किलोग्राम जब्त कर आरोपी शिवजी यादव को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना बोरदेही की टीम का सराहनीय योगदान रहा है।

रिपोर्टर : सुमित महतकर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.