सिद्धार्थ नगर: किसानों से सम्बंधित मामलों का समाधान अविलम्ब कराया जाए : भारतीय किसान यूनियन

सिद्धार्थ नगर : किसानों से सम्बंधित मामलों की सुनवाई कर अविलम्ब समाधान सुनिश्चित कराया जाए। उपजिलाधिकारी शोहरतगढ को प्रस्तुत   प्रार्थना पत्र के माध्यम से किसान यूनियन इकाई शोहरतगढ सिद्धार्थ नगर ने ए मांग की है । मांग पत्र के मुताबिक बढ़नी ब्लाक केपकडिहवामें दो माह से सरकारी गल्ले की दूकान निरस्त है। नया आवंटन अब तक नहीं किया गया है । आवंटन अविलम्ब कराया जाए । तहसील अभिलेखागार में किसानों को खसरा नकल लम्बे समय से  उपलब्ध नहीं कराया जाता है । किसानों को खसरा नकल अविलम्ब उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

विकास खण्ड शोहरतगढ के ग्राम सभा  इटवा भाँट में उपजिलाधिकारी के आदेश के क्रम मे  गड्ढा खलिहान पोखरा से अवैध कब्जा को हटवाया जाए। तहसील शोहरतगढ मुख्यालय पर हो रहे भ्रष्टाचार पीड़ितों के शोषण पर अंकुश लगाया जाए। आदि माँग लिखी गई है । भारतीयकिसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि माँग  पूरा नहीं होने की स्थिति में 4 दिसम्बर से किसान यूनियनधरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने के दौरान श्रवण कुमार गोविंद चौधरी मुन्नू गुप्ता श्याम लाल शर्मा निराला मौर्य जंग बहादुर चौधरी राधेश्याम भूलन आदि दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : सुशील कुमार खेतान ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.