नागल में शिक्षकों का एक दिवसीय धरना ,पुरानी पेंशन बहाली की मांग को शिक्षकों ने दिया धरना

नागल पुरानी पेंशन बहाली की मांग समेत विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले विकासखंड के शिक्षकों ने खंड संसाधन केंद्र पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा।  

बुधवार को विकासखंड प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाना नितांत आवश्यक है। ज्ञापन में कैशलेस सुविधा लिपिक, सफाई कर्मियों की तैनाती वर्ष में 30 उपार्जित अवकाश, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करना, विद्यालयों में एनजीओ का दखल बंद करना, सामूहिक बीमा राशि दस लाख रुपए करना, बिना संसाधन मिशन प्रेरणा के तहत ऑनलाइन कार्य कराया जाना आदि मांगे शामिल रही।  वक्ताओं ने वार्षिक परीक्षा व ऑपरेशन कायाकल्प के आधार पर शिक्षण योगदान अंक निर्धारित करने को काला कानून बताया। प्राथमिक विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति तथा पूर्व की भांति पदोन्नति को एबीएसए के पद तक किया जाना तथा पदों के सापेक्ष नियुक्ति  किए जाने की मांग की। इस दौरान राकेश चंद्रा, देवेंद्र कुमार, संजय कुमार, शिल्पा तोमर, नीरज शर्मा, मीनाक्षी, विजेंद्र, दिनेश, रमाकांत, मोहित, नीरज, तबरेज, विवेक, रवि, विनीत, संजय, अरविंद, बलप्रीत, देशराज, सुरेंद्र, ओमवीर, सुशील कुमार, साधना, पूनम आदि रहे।

रिपोर्टर :  मोनू कश्यप

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.