जाली नोट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश, 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 1 लाख से ज्यादा के जाली नोट व जाली नोट बनाने के उपकरण बरामद

गोण्डा :  पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में जाली नोटो के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। जिसमें थाना को0 नगर पुलिस को जाली नोट बनाने वाले गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकान्त गौतम के मागदर्शन में आज दिनांक 17.12.2021 को प्रभारी निरीक्षक को0 नगर मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास की सूचना पर जाली नोट बनाने वाले गैंग के 05 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से रू0 1,02850/- के जाली नोट, रू0 15,000/- के असली नोट व जाली नोट बनाने के उपकरण बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगणों का एक संगठित गिरोह है जिसका सरगना अर्जुन गोस्वामी है जो काफी दिनों से अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर जाली नोट छापने का कारोबार किया करते थे तथा बाजार में सभी असली नोटों के साथ जाली नोटों की खपत किया करते थे  ।

रिपोर्टर :  इंद्रेश कुमार श्रीवास्तव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.