नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है और बिना मास्क लगाए ग्राहकों को समान नहीं दें दुकानदार, और खुद भी मास्क पहने - ओपी अध्यक्ष।

सोनवर्षा राज (सहरसा) कोरोना की तीसरी और सबसे ख़तरनाक लहर को देखते हुए जहां एक ओर नाइट कर्फ्यू लगा दी गई है वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू का पालन करने हेतु पुलिस प्रशासन भी सक्रिय दिख रहे हैं। नाइट कर्फ्यू रात्रि के आठ बजे से सुबह पांच बजे तक के लिए लगाया गया है। उक्त बाबत काशनगर ओपी अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस की तीसरी और सबसे ख़तरनाक लहर को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दी गई है जो रात्रि के आठ बजे से सुबह पांच बजे तक लगा रहेगा।

जिसमें रात्रि आठ बजे के बाद जरूरी सामग्री जैसे कि हॉस्पिटल, मेडिकल दुकान ही खुला रहेगा इसके बाद सभी दुकानें बंद रहेगी। दिन में सभी दुकानदार अपने अपने दुकान में मास्क लगा कर ही रहेंगे, और जो ग्राहक मास्क लगा कर दुकान में प्रवेश करते हैं तो उन्हें दुकानदार मास्क लगा कर आने को कहें उसके बाद कोई भी सामान दें, ऐसा नहीं करने पर दुकानदार और ग्राहक दोनों पर कार्रवाई की जाएगी। कोरोना वायरस की तीसरी लहर से हम लोगों को बचना है, जिसके लिए हमें अपने चेहरे पर हर समय मास्क लगा कर रहना है और शोशल डिस्टेंस का पालन करते रहना है तथा हाथों को समय समय पर साबुन से अच्छी तरह धोते रहना है और तीसरी लहर को भी हराना है।

संवाददाता: कबिन्दर कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.