डेंगू बीमारी से बचाव एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर ने की अपील

शहडोल : 05 मई 2022-  डेंगू बीमारी से बचाव के लिए आवश्यक रोकथाम एवं बचाव के प्रयास किये जाए साथ ही ग्राम स्तर पर इस बीमारी के बचावं के लिए जन जागरूकता जिले में अभियान चलाया जाए जिससे लोग डेंगू बीमारी से बच सकें। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने कहा है कि डेंगू बीमारी के बचाव के बारे मे जान सकें और उससे बचने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर सकें। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर जन जागरूकता अभियान आयोजित किये जाए साथ ही स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर डेंगू बीमारी नियंत्रण हेतु प्रभावी प्रयास करें।

कलेक्टर ने सभी जन प्रतिनिधियों, आम जन मानस, स्वय सेवी संस्थाओं, स्वैच्छिक संस्थाओं, इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया से डेंगू बीमारी जो मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलता है और यह बीमारी डेंगू वायरस के संक्रमण से होती है यह बीमारी अत्यंत घातक एवं जान लेवा है इसके बचाव एवं नियंत्रण के लिए सभी प्रयास किये जाने की आवश्यकता है साथ ही उन्होंने डेंगू बीमारी से बचाव के लिए कलेक्टर ने सोशल मीडिया, नाराकंन, प्रचार रथ एवं मुनादी कराकर प्रभावी प्रचार-प्रसार करने हेतु कहा। जिससे जिले में डेंगू जैसी घातक बीमारी न फैल सके।

रिपोर्टर :रजनीश

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.