बसंतपुर हत्या मामला में ग्यारह नामजद अभियोक्तो के घर साठी पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार।

बिहार ;पश्चिम चंपारण साठी दोहरे हत्याकांड के मामले में फरार अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों के घर पर बुधवार की रात ईसतहार चिपकाया।साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में विगत दिनों जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने दो व्यक्तियों को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी थी और एक घायल व्यक्ति का आज भी मोतिहारी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा हैं। इस मामले में रामेश्वर यादव के पुत्र राजकुमार यादव ने 11 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया हत्या के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है। पुलिस द्वारा लगातार दबिश के बाद भी आरोपी हाजिर होने का नाम नहीं ले रहे।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि एक 11 अभियुक्तों के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद अब कोर्ट के आदेश के आलोक में सभी के घर पर बुधवार की रात इश्तहार चिपकाया गया है। अगर 24 घंटे के अंदर अभियुक्त हाजिर नहीं होंगे तो कोर्ट के आदेश पर घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।  इसके लिए दो जेसीबी मशीन और 10 घन चलाने वाले मजदूर और पाच ट्रेक्टर की व्यवस्था कर ली गई है। विशेष रूप से कुर्की जब्ती किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी भी अपराधिक घटना के बारे में सोच कर थरा जाए। मौके पर थानाध्यक्ष के साथ दरोगा अब्दुल हफीज,अरविंद कुमार सिंह,योगेन्द्र सिंह, रणविजय सिंह,जामादार लालबहादुर राम,शैलेन्द्र पांडेय, सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

 

रिपोर्टर :  विनोद कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.