गीता भाटी और सीमा भाटी की चेतावनी के बाद विघुत विभाग हरकत में आया
गीता भाटी और सीमा भाटी की चेतावनी के बाद विघुत विभाग हरकत में आया ,ट्रांसफार्मर बदलवायें गांव रोशनी से जगमग हुआ.
नोएडा- भारतीय किसान यूनियन महासभा ने गांव अच्छेजा बुजुर्ग में गांव वालो की मांग पर दो 25 केवीए के ओवर लोड के चलते नए ट्रांसफार्मर की मांग विघुत विभाग के अधिकारियों से की थी विघुत विभाग के तत्काल एक्शन लेकर गांव में 25 केवीए ट्रांसफार्मर लगवायें बदहाल व्यवस्था को देखकर बिजली की समस्या को समाप्त करने का कार्य किया वही 16 केवीए की दो डीपी 25 केवीए के दो डैमेज पडें महीनों से ट्रांसफार्मर बदलवायें
बिजली विभाग के कर्मचारी स्वयं ट्रांसफार्मर लेकर गांव में पहुंचे तथा गीता भाटी अपने संगठन के साथ पहुंची पिछले दिनों अच्छेजा की मीटिंग में गांव वालो ने उठाई समस्या थी। भारतीय किसान यूनियन महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी ने गांव वालो को जल्द ही इस समस्या को निपटाने का आश्वासन दिया था जिसका निराकरण भी करा दिया गया है..गांव वालो ने भी गीता भाटी और संगठन का धन्यवाद किया। गांव के अन्य लोगो ने भी एक समस्या से अवगत कराया है इसे भी बहुत जल्द ही निपटा दिया जाएगा। गीता भाटी ने बताया की गांव की प्रत्येक समस्या को प्रमुखता से उठाया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी ने अपने संगठन के साथ गांव का भ्रमण भी किया और समस्याओं को जाना
गीता भाटी और सीमा भाटी किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है.. दोनों ही महिलाए तेजतर्रार है..
इस मौके राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी . युवा अध्यक्ष करण ठाकुर. महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा भाटी . मंडल अध्यक्ष विजेंद्र कसाना दीपक ठाकुर मिथलेश सिंह विपिन राना अनूप ठाकुर सुधीर शर्मा एडवोकेट सूरज सिंह एडवोकेट मुजाहिद जयसवाल मुबारक खां मुबीन खां यासीन खां तालिब मास्टर जी सुल्तान कबीर भाटी नस्मुद्दीन खां सरफुद्दीन एडवोकेट रामफल बीरपाल अनस नासिर आदि लोग मौजूद रहे।
ब्यूरों रिपोर्ट नोएडा
No Previous Comments found.