खजूर खाने में एक गलती पड़ सकती है आपको बहुत ही भारी

वैसे तो खजूर सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है .खजूर रिफाइंड शुगर का बेहतर विल्कप माना जाता है और कई लोग खजूर को मीठे के लिए इस्तेमाल करते हैं ,तो कई लोग रोजाना साबुत खजूर भी खाते हैं. खजूर में पोटैशियम, मैग्नीशियम और विटामिन्स भरपूर मात्रा में मौजूद होती है.साथ ही खजूर में उच्च मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो ब्लड शुगर लेवल को बनाये रखता है .लेकिन अगर आप अधिक मात्रा में इसका सेवन करते हैं तो आपको पाचन सम्बन्धी दिक्कतें हो सकती है .आज हम आपको बताने जा रहें है कि अधिक खजूर खाने से क्या क्या नुकसान है .

यही कारण है कि कैलोरी सामग्री हमेशा 'kcals' में सूचीबद्ध होती है
1.शरीर में बढ़ सकती है कैलोरी
अधिक खजूर खाने से सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है क्योंकि 100 ग्राम खजूर में करीब 280 कैलोरी होती है .इसलिए अधिक मात्रा में खजूर खाने पर शरीर में कैलोरी की मात्रा बढ़ जाती है .जोकि सेहत के लिए ठीक नहीं मानी जाती है .

causes for weight gain Your weight increases due to these habits | सिर्फ  बैठे रहने से ही नहीं, इन आदतों की वजह से बढ़ता है आपका वजन! आप भी ध्यान रखें

2.बढ़ सकता है वजन 
अधिक खजूर खाने से आपका वजन बढ़ सकता है.साथ ही इसे अधिक खाने से अपच की समस्या हो सकती है .

All About Dates: How Dates Are Made And What Are The Health Benefits

प्रोसेस्ड खजूर है नुकसानदायक 
अगर आप प्रोसेस्ड खजूर खा रहें हैं तो आपको उसका सेवन बहुत कम मात्रा में करना चाहिए क्योंकि उसमे अतरिक्त चीनी या प्रिजर्वेटिव्स मिले हो सकते हैं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.