आज लॉन्च होगा ONEPLUS का बेहतरीन फ़ोन

मार्किट में आज एक और फ़ोन लॉन्च होने वाला है. बता दें की काफ़ी सालों से भारतीय बाज़ारों में बिकने वाले ONEPLUS ब्रांड के प्रोडक्ट्स लोगों में काफ़ी ज्यादा लोकप्रिय हैं. इन दिनों कई लोग ONEPLUS के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते नज़र आते हैं वो इसीलिए भी क्यूंकि ONEPLUS ही एक मात्र ऐसी कंपनी है जो IPHONE के बाद अपने बेहतरीन कैमरे के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है. ONEPLUS कंपनी कई सारे प्रोडक्ट्स बनती है. स्मार्टफ़ोन से लेकर नेकबैंड, स्मार्टवाच, एअरबुड्स और कई सारी तमाम चीजें. लेकिन आज कंपनी भारतीय मार्किट में एक नया प्रोडक्ट्स लेकर आ रही है और बता दें की आज कंपनी इस स्मार्टफ़ोन को ऑफिशियल लॉन्च करने के लिए बिलकुल तैयार है. आइये जानते लेते हैं इस फोन के फीचर के बारे में...

 


ONEPLUS अपने बजट NORD सीरीज़ का नया मोबाइल ONEPLUS NORD CE4 LITE 5G को लाने के लिए तैयार है. इस फोन को कंपनी आज लॉन्च करेगी. ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही ONEPLUS ने इस फोन के कई खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है, जिनमें बैटरी, डिस्प्ले, कैमरा और चार्जिंग शामिल हैं. पता चला है कि ONEPLUS NORD CE4 LITE 5G में 2,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ AMOLED पैनल दिया जाएगा. कई सारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, NORD CE4 LITE, OPPO K12x का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है. अगर ये सच हुआ तो फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ 6.67-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है. इसके अलावा इसमें 5,500mAh की बैटरी, 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग, एक्वा टच, 5W रिवर्स चार्जिंग जैसे कई फीचर्स शामिल होंगे. कैमरे के तौर पर इस फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYTIA प्राइमरी सेंसर होगा. हालांकि सेकेंडरी सेंसर के बारे में जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.