अगर धरती पर ऑक्सीजन डबल हो जाए तो क्या होगा

ऑक्सीजन सभी के एक जरूरी चीज है. इसके बिना हमारा जीवन संभव ही नहीं है. ऑक्सीजन इन्सं से लेकर जानवरों तक सभी के जीवित रहने के लिए एक सबसे ज़रूरी है. ऑक्सीजन के बिना धरती का कोई भी अस्तित्व नहीं है. इसी क्रम में अगर धरती से 5 सेकंड को ऑक्सीजन ख़तम हो जाये तो कुछ ही सेकंड में धरती बर्बाद हो जएगी. सभी चीजें नष्ट हो जाएगी. पेड़ पौधे मनुष्य सभी का जीवन संकट में आ जायेगा. लेकिन कभी अपने इसके बारे में सोचा है की अगर धरती पर ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ जाती है तो क्या होगा? इसके बारे में कई लोगों ने सोचा होगा लेकिन क्या होगा इसकी कल्प वो खुद भी नहीं कर पाए होंगे. आइये जानते हैं विस्तार से, 


फिलहाल धरती पर 21 प्रतिशत ऑक्सीजन मौजूद है, लेकिन सवाल ये है कि यही ऑक्सीजन दुगना हो जाए तब क्या होगा. बता दें यदि ऐसा होता है तो धरती बिल्कुल अलग ही रूप में नजर आने लगेगी, यहां मौजूद जानवर दो से तीन गुना विशाल हो जाएंगे. इसे ऐसे समझा जा सकता है कि यहां मौजूद छोटे-छोटे कीड़े भी विशाल मकड़ी की तरह दिखाई देने लगेंगे. इसके अलावा इसका असर इंसानों पर भी होगा. हर इंसान लगभग 2 मीटर यानी तकरीबन 7 फीट और लंबा हो जाएगा. इतनी ताकत आ जाएगी कि वह पुरानी फ‍िल्‍मों में दिखाए गए हल्‍क की तरह नजर आने लगेंगे. न्यूट्रोफिल में हानिकारक वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने की क्षमता बढ़ जाएगी. पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियां बिना फ्यूल के ही चलने लगेंगी. कागज के पेपर प्‍लेन, जिसे बच्‍चे उड़ाया करते हैं, उस पर भी आप मीलों सफर कर पाएंगे. इसका एक सबसे बड़ा खतरा होगा की आग काफी तेजी से लगेगी. 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.