भीषण गर्मी को देखते हुए डालसा पाकुड़ एवम् लाइंस क्लब के सौजन्य से लोगों को पिलाया गया ठंडा पानी

 पाकुड़  :  झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह    अध्यक्ष शेषनाथ सिंह द्वारा पियाऊ का उद्घाटन किया गया। साथ ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार को राहगीरों एवं ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों, ट्रैफिक में तैनात पुलिस, रिक्शा चालकों  ठंडा पानी बोतल का वितरण किया गया| ज्ञात हो कि झालसा रांची द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है| प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने स्वयं अपने हाथो से पुलिस कर्मियों, रिक्शा चालकों, यात्रियों इत्यादि के बीच ठंडा पानी का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बढ़ती गर्मी में जरूरतमंद और प्यासे लोगों को ठंडा पानी पिलाकर बचाव हो से।साथ ही पैरा लीगल वॉलिंटियर्स  इस अभियान में  तैनात किए गए हैं ताकि राहगीरों जरूरतमंदों को गर्मी से कुछ बचाव हो सके । मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिल्पा मुर्मू, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्जवल बेक सचिव अजय कुमार गुड़िया प्रभारी न्यायाधीश विजय कुमार दास लाइंस क्लब के सदस्य अधिवक्तागण लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ नुकुमुदीन शेख , संजीव कुमार मंडल लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक गंगाराम टुडू अजफर हुसैन विश्वास जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के पीएलवी सायेम्म अली, मोकमाउल शेख नीरज कुमार राउत,कोर्ट कर्मी पैनल अधिवक्तागण सहित लायंस क्लब के अध्यक्ष मनजीत लाल निर्मल जैन मौजूद रहे।

रिपोर्टर   :   पंकज भगत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.