अवैध खनन पर एनजीटी के नियमों का अक्षरश करेंगे पालन उपयुक्त

 पलामू  :   जिले में अवैध खनन पर रोकथाम को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में वर्चुअल रूप से जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक की गयी।सर्वप्रथम बैठक में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने अवैध खनन पर किये गये कार्रवाई से उपायुक्त श्री रंजन को अवगत कराया।उन्होंने बताया कि जून माह में अवैध खनन से जुड़े कुल 23 वाहनों को जब्त किया गया है वहीं जुर्माने के रूप में 15.09 लाख रूपए की वसूली की गयी है साथ ही कुल 33 राजसात केस दायर किये गये हैं। बैठक के दौरान डीसी श्री रंजन द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को जिले में अवैध खनन के स्थलों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।इस दौरान अवैध खनन के बाबत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा,सुदूर क्षेत्रों में होने वाले अवैध खनन की रोकथाम के लिए आवश्यक कारवाई की समीक्षा भी हुई।संबंधित अंचल में अवैध खनन एवं परिवहन रोकने के लिए की गई कारवाई की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि संयुक्त टीम बनाकर वन क्षेत्र में अवैध खनन पर निगरानी रखी जाय साथ ही अभियुक्तों के खिलाफ।

रिपोर्टर  : विक्रम यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.