बिजली बिल और बिजली समस्याओं को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

सिंगरौली : बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली विभाग के द्वारा जिले के धरेलू उपभोक्ताओं एवं किसानों से लगातार भार क्षमता से अधिक बिल बसूला जा रहा है. जो न्यायसंगत वहीं है। पहले जब उपभोक्ता के घरो में स्मार्ट मीटर नहीं लगा था, तो पुराने मीटर से उपरोक्ताओं की बिजली का बिल आता था यह न्युनतम भार क्षमता के हिसाब से बसूला जा रहा था लेकिन जब से स्मार्ट मीटर लगाया गया है तब से उपभोक्ताओं का बिल 10 गुना आ रहा है. एवं बी.पी.एल. धारी व कर्मकार्ड धारियों को कोई छूट प्रदान नहीं की जा रही है एवं गरीब किसानों का बिजली का बिल बसूली हेतु जेल भी भेजा जा रहा है. एवं किसानों को बिजली 24 घण्टे उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिससे उपभोक्ता काफी परेशान है और बिजली का बिल जमा नहीं कर पा रहे है, बिजली विभाग की इस मनमानी रवैये से सिंगरौली जिले के सभी किसान, मजूदर व्यवसायी उपभोक्ताओं में काफी आक्रोस है। जबकि सिंगरौली जिले में राष्ट्र की विशालतम विद्युत परियोजना है इसके बाद भी सिंगरौली के सभी उपभोवतालों से सबसे महंगी बिजली मिल रही है यह सिंगरौली जिले वासियों का दुर्भाग्य है। आम जन मानस के हितों को देखते हुए आम आदमी पार्टी यह मांग करती है की स्मार्ट मीटर की सुधार करते हुए एनटीपीसी के इकारनामा के तहत भी विद्युत प्रदान किया जाकर समस्याओं का निदान कराया जाय। अन्यथा की स्थिति में आम आदमी पार्टी सिंगरौली के द्वारा सिंगरौली के मजदूरों किसानों व्यवसायिक उपभोक्ताओ को न्याय दिलाने के लिए बिजली विभाग का अनिश्चितकालीन घेराव किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

रिपोर्टर : संतोष पनिका 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.