सिंगल चाइल्ड की इन तरीकों से करे बेहतर परवरिश
कई बार घर में अकेला बच्चा होने की वजह से या फिर काफी समय बाद किसी बच्चे के होने की वजह से सभी लोग उसकी हर ज़िद मानते हैं. वो जिस भी चीज की जिद करता है तो घरवाले उसे ला कर बच्चे को दे देते हैं. ऐसे में बच्चे कई बार जिद्दी बनते जाते हैं और उनकी आदतें ख़राब होने लगती है. और आगे जा के ये आदतें और बढ़ जाती हैं. वैसे तो घर में लोगो को परेशान करना और चीजें इधर उधर करना तो आम बात है. लेकिन इन सबका सामना आपको न करना पड़े इसके लिए आज हम कुछ पेरेंटिंग टिप्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. आइये जानते हैं विस्तार से,
बातचीत
अपने बच्चे को ज्यादा से ज्यादा समय दें और उससे अधिक बात चीत करने की आदत डाले. इसके अलावा उससे उसके दिनचर्या के बारे मे पूछे इससे वो आपको अपनी हर बात शेयर करना सीखेगा और विश्वास करेगा. और इससे आपको अपने बच्चे के क्लोज होने में भी काफी मदद मिलेगी.
खुद से काम करना
अपने बच्चे को कुछ काम को खुद से करने दें. उन्हें छोटे-छोटे काम खुद से करने के लिए प्रोत्साहित करें. इससे वे स्वतंत्र और जिम्मेदार बनेंगे. इससे वो आत्मनिर्भर बनेगा और खुद से अपने काम को करने की ज़िम्मेदारी समझना.
नियम और अनुशासन
घर में कुछ नियम कानून बना दें जैसे समय पर सोना, उठाना, खाना खाना, पढाई करना इत्यादि. और बच्चे को उनका पालन करने के लिए कहें. इससे वो नियम कानून का पालन करना सीखेगा.
प्यार और समर्थन
अपने बच्चे का समर्थन करे और उसे बताये की आप उससे कितना प्यार करते हैं. इससे उसको एप पर भरोसा होगा और सेफ महसूस होगा. इसके अलावा उसे रोजाना चीजों में सपोर्ट करे.
उसे समय समय पर कही घुमाने फिरने के लिए भी लेकर जाये इससे उसका मन बदलेगा और नयी चीज सीखेगा. इसके अलवा अपने बच्चे को दूसरों से दोस्ती करना सिखाये. इससे उसे अकेला महसूस नहीं होगा. और दूसरों की मदद करना भी सिखायेंगे.
No Previous Comments found.