इन आसान तरीकों से घर में ही करे पेडिक्‍योर...

जब भी हमे किसी बड़े इवेंट पर जाना होता है तो हम अक्सर पार्लर जाकर अपने चेहरे से लेकर पैरों तक सभी अंग को अची तरह से साफ़ करवाते हैं. फेसिअल, स्क्रब, मैनीक्योर, पेडिक्‍योर और तमाम सारी चीज करवाते हैं. लेकिन कुछ चीजें आप घर पर ही कर सकते हैं जैसे बात करे अगर पेडिक्योर की तो आप घर पर ही कुछ चीजों की मदद से अपने पैरों को पार्लर जैसे पेडिक्योर कर सकते हैं. रोजाना पार्लर जाकर हजारों रूपए फुकना मेहेज़ पैसों में आग लगाना है. इसके लिए आप कुछ तरीकों को अपना कर अपने घर पर ही अपना पेडिक्योर कर सकती हैं. इससे आपके पैर बिलकुल पार्लर जैसे चमकने लगेंगे. आइये जानते हैं विस्तार से....

 

 

कई लोग अपने चेहरे को खुबसूरत बनाने के लिए तरह तरह के जतन करते हैं. पार्लर जा कर घंटों तक अपने चेहरे पर फेसिअल, स्क्रब और तमाम सारी चीजें करवाते हैं. चेहरा हमारे शरीर का सबसे मुख्या हिस्सा है ये तो सबको पता है. इसको सुंदर दिखने के लिए लोग सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं. लेकिन हमारे पैर भी हमारा व्यक्तित्व दर्शाने में सबसे मुख्या कार्य करते हैं. जब भी हम किसी के सामने जाते हैं तो लोग हमारे पैर की तरफ निगाह करके ज़रूर देखते हैं. लेकिन जब हमारे पैर गंदे होते हैं तो हमे कई बार झेप भी लगती है. अपने शरीर के सभी अंगों को साफ़ रखना हमारी ज़िम्मेदारी है. इतना ही नहीं बल्कि हमे अनहाइजेनिक चीजों से भी बचना चाहिए. जैसे पैरों के नाखून में काफ़ी बार गंदगी जम जाती है. इसीलिए अगर हम अपने किसी भी अंग को गंदा रखेंगे या उसकी सफाई नहीं करेंगे तो इससे हमे कई सारी दिक्कतें भी हो सकती हैं. 

 

सबसे पहले अपने पैरों को नॉर्मल पानी से साफ करें.
इसके बाद नाखूनों पर लगा नेल पेंट (नेल पेंट चुनने का तरीका) साफ करें.
अब एक टब लें और गुनगुना पानी डालें.
इसमें आप शैंपू, ब्लीच पाउडर को एड करें.
फिर इसमें पैरों को 10 मिनट के लिए डुबोकर छोड़ दें.
इसके बाद इसे अच्छे से स्क्रब करें.
अब अपने पैरों को साफ तौलिए से साफ करें.
इसके बाद फुट स्क्रब करें.
पैरों को दोबारा टब में डालकर साफ करें.
फिर पैरों में मॉइश्चराइजर लगाएं. 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.