फ़ोन चोरी होने से बचाएगी ये SETTING

आज कल चोरी के कई सारे मामले सामने आते रहते हैं. फिर चाहे वो फ़ोन हो या फिर पैसे या कुछ और कई लोग तो आँखों से काजल निकलने के जैसे ही जेब से फ़ोन भी निकाल लेते हैं. और सामने वाले को पता भी नहीं चलता इसे कई सरे किस्से अपने सुने य देखे होंगे या हो सकता ऐसा आपके साथ भी हुआ हो. लेकिन अगर आप छते हैं की आपके साथ ऐसा दुबारा न हो तो आप भी आपने फ़ोन में कुछ सेर्रिंग को कर के अपने फ़ोन को सुरक्षित रख सकते हैं. फ़ोन में कुछ ऐसी सेटींग होती हैं जिनकी मदद से आपका फ़ोन सुरक्षित रह सकता है. तो आइये जान लेते हैं इन सेटिंग्स के बारे में विस्तार से,,, 


चोर हमेशा फ़ोन चोरी करने के बाद फ़ोन को ऑफ करता है. इससे फ़ोन कहा गया है इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पता है. अगर आप चाहते हैं की आपका फ़ोन आपके अलावा कोई और न बंद कर सके. इसके लिए अपको इस सेटिंग की मदद लेनी होगी.  

इसके लिए सबसे पहले आपको फोन की Settings पर जाना होगा.
इसके बाद Security & Privacy पर टैप करना होगा.
फिर More Security & Privacy के ऑप्शन पर टैप कर देना है.
यहां आपको ‘Require password for power off’ का ऑप्शन मिलेगा, उसपर टैप करना होगा.
इसके बाद आपको इसे ऑन कर देन होगा. 
इसके बाद जब भी कोई आपके फोन को ऑफ करने कोशिश करेगा तो उसके लिए पासवर्ड या फिंगरप्रिंट की जरूरत होगी.


इससे जब भी आपका फ़ोन चोरी होगा आप उसको तरके करवा सकते हैं. जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन को दुबारा वापस पा सकते हैं. इसके अलावा भी आपको अपनी लोकेशन को हमेशा ऑन रखना चाहिए. जिससे आपको आसानी से अपने फ़ोन की लोकेशन का पता चल सके. 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.