भारत जोड़ो यात्रा हुई खत्म , अब आगे क्या होगा ?

भारत जोड़ो यात्रा हुई खत्म , अब आगे क्या होगा

क्या अब पैरों को आराम देंगे राहुल गाँधी

क्या फिर से सस्ते बस्ते में चली जाएगी कांग्रेस ,या रहेगी एक्टिव ?

क्या है 2024 के सियासी रण के लिए काग्रेंस का प्लान?

 

वजूद की खोज में निकली कांग्रेस का पहला कदम पूरा हो चुका है ...हजारों किलोमीटर की यात्रा करके कांग्रेस ने भले बजूद ना पाया हो ...लेकिन चर्चा औऱ सुर्खियां जरूर बटोरी है ....पार्टियों ने यात्रा पर तंज पर कसा और सवाल भी उठाए लेकिन फिर भी कांग्रेस का कंधों पर बोझ उठाकर राहुल गांधी चलते गए ..... और हर वो कोशिश की , जिससे कांग्रेस को कन्याकुमारी से कश्मीर तक पहुंचा सके ... लेकिन अब ये यात्रा खत्म हो चुकी है ....कांग्रेस के कार्यकर्तां अब आराम फरमा रहे हैं....अपने थके कदमों को आराम दे रहे हैं ....लेकिन इससे क्या समझा जाए को बस अब कांग्रेस का राग आलाप बंद .........क्या अब फिर से गायब हो जाएगी कांग्रेस ......................ऐसा नहीं है ...क्योंकि इस बार कांग्रेस ने अपने तगड़े प्लान बना रखे है ...अब कांग्रेस वो कांग्रेस नहीं रही जो भीड़ में खो जाए ....इस बार जीते ना जीते मदर दिखेगी जरूर .......कैसे ये आपको बताते हैं ...

2014 से कांग्रेस देश की सत्ता से बाहर है. खिसकते सियासी जनाधार और सुस्त पड़ी कांग्रेस में नई जान फूंकने के लिए राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की चार हजार किलोमीटर से ज्यादा की पदयात्रा की. इस दौरान राहुल ने बेरोजगारी, आर्थिक और सामाजिक असंतुलन जैसे मुद्दे उठाकर लोगों से जुड़ने की कवायद करते नजर आए. भारत जोड़ो यात्रा समापन के साथ ही सवाल उठने लगे है कि अब राहुल का अगला प्लान क्या है. आगे किस दिशा में अपनी राजनीति को आगे बढ़ाएंगे

पांच महीने तक चली भारत जोड़ो यात्रा को वैसे तो गैर राजनीतिक यात्रा कहा जाता रहा है, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल या नेता द्वारा आयोजित की जानी वाली ऐसी यात्राएं हमेशा से राजनीतिक ही रहीं हैं. ऐसे में राहुल की यात्रा का मकसद भी सियासी ही माना जा रहा है. राहुल की यात्रा से कांग्रेस के हौसले और मनोबल इतने बुलंद हैं कि पार्टी ने राहुल गांधी के नेतृत्व में पदयात्रा के दूसरे चरण का ऐलान कर दिया है. 2024 तक कांग्रेस ने खुद को एक्टिव रखने और जमीन पर उतरकर अपने लिए माहौल बनाने का खास प्लान बनाया है

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के खत्म होने से पहले ही कांग्रेस ने अपना अगला अभियान शुरू कर चुकी है. देश के अलग-अलग राज्यों में गणतंत्र दिवस से कांग्रेस का 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान चल रहा है, जो तीन महीने चलेगा. राहुल गांधी के 'भारत जोड़ो यात्रा' के अपने तजुर्बों को शेयर करने वाले एक खत के साथ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता एक-एक गांव और हर घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं. इसके तहत जिलास्तरीय और राज्यस्तरीय सम्मेलन और रैलियां करने की रूप रेखा बनाई गई है.

राहुल गांधी की अगुवाई में दूसरे चरण की पदयात्रा ऐसे समय शुरू हो रही है जब देश के कई अहम राज्यों में विधानसभा चुनाव की सियासी तपिश गर्म रहेगी. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक जैसे राज्यों में चुनाव है. अगले साल लोकसभा चुनाव है. इसी मद्देनजर कांग्रेस ने 2023 में पूरे साल तक खुद को एक्टिव रखने का प्लान बनाया है. कांग्रेस छत्तीसगढ़ के रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक अधिवेशन करेगी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खड़गे संगठनात्मक मुद्दों पर फैसले लेंगे. इतना ही नहीं वह अपने संगठन को भी रूप देंगे.  

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.