नर सेवा नारायण सेवा" के माध्यम से भूखे को भोजन प्रसाद एवं प्यासे को शरबत प्रसाद का वितरण

प्रयागराज : गंगा दशहरा के पावन पर्व पर अरैल पक्के घाट पर पिछले वर्ष की भांति दो संस्थाओं सरस्वती सामाजिक सेवा संस्थान एवं शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्मारक समिति नैनी द्वारा तीसरा भव्य भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें "नर सेवा नारायण सेवा" के माध्यम से भूखे को भोजन प्रसाद एवं प्यासे को शरबत प्रसाद का वितरण कर मां गंगा पतित पावनी का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वश्री रामकृष्ण पाण्डेय (मुन्ना), कुंवर जी तिवारी, मनीष पांडेय, सुनील मिश्रा, धीरज यादव, सहदेव चौरसिया, सुनील कुशवाहा, ऋषि दीक्षित,आत्म प्रकाश यादव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव,धीरज राजवानी,डां प्रमोद मिश्रा,डां विनय तिवारी,सौरभ यादव, उज्जवल यादव,शनि यादव, गौरव यादव, बबीता जायसवाल,तुलसी तिवारी आदि उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्टर : डीके मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.