नहर के पुल की रेलिंग टूटने से राहगीरों को हादसे का डर

प्रयागराज :  मेजा उरुवा ब्लाक में पट्टीनाथराय (पटिया) गांव के बीच से गुजर रही नहर के पुल की रेलिंग टूटने से हादसे का खतरा बढ़ गया है। सरकारी सिस्टम की लापरवाही के कारण कई बार हादसे हो चुके हैं। मगर रेलिंग बनवाने को लेकर कोई गंभीर नहीं है।  आस पास के लोगों ने बताया कि  नहर की रेलिंग कई वर्ष से टूटी हुई है। बिना रेलिंग के पुलिया होने के कारण अब तक कई बाइक सवार नहर में गिरकर घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद रेलिंग नही बनी।  सिंचाई विभाग समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। टूटी रेलिंग के चलते आए दिन बाइक सवार, साइकिल सवार समेत कई लोग रात में अंधेरा होने के कारण गिरकर जख्मी हो रहे हैं।  पटिया गांव से ऊंचडीह बाजार आने-जाने में भी लोगों को दिक्कत हो रही है। बताते चलें कि उरुवा ऊंचडीह मार्ग पर लेहड़ी फ्लाईओवर बनने से ये रास्ता हर वक्त चालू रहता है जिससे आवागमन करने वाले लोगों के साथ कभी भी गम्भीर हादसा हो सकता है।खतरनाक होने के कारण लोग इस  नहर पर आने से डरने लगे हैं।  नहर की टूटी रेलिंग से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने अनुरोध किया है कि उक्त पुल की रेलिंग को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए। 

रिपोर्टर : बुद्धसेन वर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.