सीएमओ आफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी

प्रयागराज - जिले में पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण ने सीएमओ आफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है उन्होंने कहा कि जाति विशेष के क्लीनिक पर दुर्भावनापूर्ण सील की कार्यवाही है 
 पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिन के अंदर दुर्भावनापूर्ण से सील किए गए जाति विशेष ( यादव) के क्लीनिक नहीं खोले गए तो मैं शनिवार 29जून को सीएमओ आफिस पर धरने में बैठूंगा।सपा प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने बताया कि   चुनावी रंजिश निकालने के लिए करछना  तरहार के यादवों की क्लीनिक में तालाबंदी किया गया है। जबकि उनका बकायदा रजिस्ट्रेशन हैं ऐसे तीन क्लीनिक में तालाबंदी किया गया बिना किसी शिकायत के दस दिन से ज्यादा हो गये।उन्होंने बताया कि जिन लोगों की क्लीनिक बंद की गई हैं वो लोग पूर्व सांसद के पास शिकायत लेकर आये कि मेरा रजिस्ट्रेशन हैं फिर भी बंद कर दिया गया जबकि वहीं डीहा बाजार में बिना रजिस्ट्रेशन डिग्री के झोलाछाप डॉक्टर अपने को विधायक का रिश्तेदार बता कर धड़ल्ले से अपनी क्लीनिक चला रहा है उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं।
प्रदेश सचिव ने बताया कि पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह ने तत्काल सीएमओ से वार्ता किया कि दो दिन में सील नहीं खोला गया तो मैं 29जून शनिवार को धरने पर बैठूंगा क्योंकि संविधान में  सब के लिए बराबर के अधिकार दिऐ गये हैं । 

संवाददाता - मंगला प्रसाद पटेल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.