पत्रकार विकास परिषद की बैठक हुई संपन्न, वरिष्ठ पत्रकारों ने रखा अपना विचार

पत्रकारों की सुरक्षा करना शासन प्रशासन की जिम्मेदारी-अनिल कुमार मौर्य 

प्रयागराज-  पत्रकार विकास परिषद के तत्वावधान में यमुना पार के कोरांव में आज एक आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसका नेतृत्व पत्रकार विकास परिषद के पूर्वांचल महासचिव  अनिल कुमार मौर्य ने किया। अनिल कुमार मौर्य ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की इस बैठक का उद्देश्य सभी पत्रकारों को एक साथ जोड़ने का है और समय-समय पर पत्रकारों के साथ समाचार संकलन के दौरान जो अभद्रता किया जाता है उस पर शासन प्रशासन को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि पत्रकारों की सुरक्षा करना शासन प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है। इसी दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुखलाल शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि सभी पत्रकार साथी किसी भी समाचार को लेकर जल्दबाजी न करें गंभीरता के साथ पूरी जानकारी जुटाने के बाद ही समाचार प्रकाशित करें और ना ही किसी के साथ पक्षपात करते हुए एक पक्षीय खबर लगाएं। नरेंद्र देव मिश्रा ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारों की कोई जाति नहीं होती ना कोई छोटा होता है और ना ही कोई बड़ा सभी को बराबर सम्मान दिया जाना चाहिए क्योंकि जब समाचार का संकलन किया जाता है  उस समय छोटा बड़ा नहीं देखा जाता। सभी लोग आपस में मिलजुल कर पत्रकारिता करते हुए समाज को नई दिशा देने का काम करें, किसी भी समाचार में ऐसे शब्दों का प्रयोग ना करें जिससे किसी को आघात पहुंचे। जयशंकर भास्कर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से आज की बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा की गई वह आने वाले समय में सभी पत्रकार साथियों को एक नई दिशा देने का काम करेगा।बैठक में मुख्य रूप से राम मूर्ति शुक्ला,बृज किशोर कुशवाहा, हिम्मतलाल, अमरेंद्र कुमार वर्मा, राजेश कुमार, दिनेश कुमार चौधरी, राजू सिंह चौहान, रणधीर सिंह, लाल प्रताप सिंह यादव, प्रेमचंद सिंह, मनोज कुमार शर्मा, बृजलाल चौधरी, प्रवीण कुमार पटेल सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुराग मिश्रा द्वारा किया गया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.